Betul Crime News: होली मनाने आए बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा छोटा भाई गिरफ्तार
Betul News Today: बैतूल। होली मनाने के लिए घर आए बड़े भाई की दो दिन पहले छोटे भाई ने आपसी रंजिश के कारण कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। पुलिस हत्यारे भाई को सरगर्मी से तलाश कर रही थी। गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भिलवाटेक में दो दिन पहले हुई थी। ग्राम के रमेश पिता प्रमु उइके (32) का अपने छोटे भाई कुंदन उइके से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुंदन ने गुस्से में रमेश पर कुल्हाड़ी से वार कर डाले। कुंदन को गंभीर चोट आने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम गईं थीं। मारपीट करने के बाद कुंदन उइके मौके से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा उसे ढूंढने के लिए तीन टीम बना दी थीं। आखिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक भोपाल में मजदूरी करता था और होली मनाने के लिए ही अपने घर आया था।