Betul News: सोहागपुर स्थित श्रीजी शुगर मिल में दुर्घटना, मजदूर की दर्दनाक मौत
शराब के नशे में मशीन पर काम कर रहा था युवक, चपेट में आने से हुई घटना
Betul Today News: बैतूल। सोहागपुर में स्थित श्रीजी शुगर मिल में हादसा होने की वजह से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है l।बताया जा रहा है कि शुगर मिल में कार्यरत युवक शराब के नशे में मशीन पर काम कर रहा था इस दौरान मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। घटना के तुरंत बाद वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने मशीन को बंद करने के बाद युवक को बाहर निकाला और प्राइवेट वहां से तत्काल जिला अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। मृतक युवक चंद्रसिंह उम्र 25 वर्ष गुलचौरा खेरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस घटना के बाद श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाया जा रहा है। यहां यह महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ रहा है कि अगर युवक नशे में था तो उसे काम करने से रोका जाना चाहिए था परंतु जिसकी यह जवाबदारी थी उन्होंने युवक को नहीं रोका। अगर युवक को नशे में होने के कारण काम करने से रोक दिया जाता तो शायद यह घटना घटित नहीं होती। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काम करते-करते अचानक अनियंत्रित होकर मशीन की चपेट में आ गया और युवक मशीन के अंदर चला गया जैसे ही साथ में काम करने वाले लोगों ने यह देखा तो तत्काल मशीन को बंद करने के बाद मशीन को काटकर युवक को बाहर निकाला जिसमें युवक के शरीर पर काफी गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद प्राइवेट वाहन से घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। श्रीजी शुगर मिल सोहागपुर के सुपरवाइजर नरेश यदुवंशी ने बताया कि जिस युवक की मौत हुई है वह काफी नशे में था उसको मशीन पर काम करने से रोका भी गया परंतु युवक किसी की बात नहीं सुन रहा था, वह मशीन पर काम करने लगा जिसके बाद यह घटना घटित हो गई।
- Forest Spotted Outlet in Betul (MP): बैतूल जिले के जंगलों में मौजूद हैं लुप्त हो रहे चित्तीदार उल्लू