MP CONGRESS NEWS : बैतूल के रामू टेकाम को आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया

MP CONGRESS NEWS: Betul's Ramu Tekam made state president of Tribal Congress

President of Tribal Congress: Ramu Tekam: बैतूल । बैतूलजिले के सांवलमेंढ़ा निवासी कांग्रेस नेता रामू टेकाम को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी साैंपते हुए आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने जारी पत्र में कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की अनुशंसा पर रामू टेकाम को मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

रामू टेकाम पिछले कई वर्षों से प्रदेश में आदिवासी बहुल क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी होने के कारण उन्हें पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद का दायित्व भी सौंपा गया था। अब उन्हें आदिवासी कांग्रेस को पूरे प्रदेश में सक्रिय करने के लिए प्रदेश का अध्यक्ष पद सौंपा गया है। विधानसभा चुनाव के पहले रामू टेकाम को जिम्मेदारी सौंपने के पीछे कांग्रेस की मंशा है कि आदिवासी वर्ग के युवाओं को एक सूत्र में बांधा जा सके।

लोकसभा चुनाव हार चुके हैं रामू टेकाम

जिले में आदिवासी वर्ग के लिए काम कर रहे रामू टेकाम को कांग्रेस ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बैतूल से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में रामू टेकाम 451007 वोट हासिल कर पाए थे और भाजपा के दुर्गादास उइके 811248 वोट लेकर 3 लाख 60 हजार 241 वोट से जीत गए थे।

एलएलबी की पढ़ाई कर चुके रामू टेकाम के द्वारा इस बार विधानसभा चुनाव में भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने की उम्मीद में लंबे समय से कार्य किया जा रहा है। कई कार्यक्रमों में रामू टेकाम की सक्रिय भागीदारी बनी रहती है। अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद दे दिया गया है जिससे चुनाव में टिकट मिलेगा या नहीं इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button