message of women empowerment: एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर और भाषण से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश
बैतूल। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल में एनसीसी कैडेट्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह के साथ मनाया। यह आयोजन एनसीसी डायरेक्टरेट मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एवं पांच एमपी बालिका बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम से प्राप्त आदेश के तहत किया गया।
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मीनाक्षी चौबे के संरक्षण और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश अहिरवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर डॉक्टर पुष्पारानी आर्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में 70 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
महिला सशक्तिकरण विषय पर 15 एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर तैयार कर प्रदर्शित किए। साथ ही भूमिका हिंगवे, किरण धुर्वे, शिवानी जिझोते, प्रियंका और पल्लवी पवार ने भाषण एवं कविता प्रस्तुत कर नारी शक्ति का संदेश दिया।
मेजर डॉक्टर पुष्पारानी आर्य ने कहा कि लड़कियों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण कर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। एनसीसी अधिकारी डॉक्टर कमलेश अहिरवार ने कहा कि महाविद्यालय की वे छात्राएं जो एनसीसी में सक्रिय हैं, वे अपने जीवन में निर्भय होकर ऊंचाइयों को छूती हैं। कार्यक्रम का संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर पल्लवी पवार और भाग्यश्री ने किया। इसके सफल आयोजन में अंडर ऑफिसर पलक, कैडेट श्वेता पवार, भूमिका राने, पूनम महस्की, सपना बेले, जाह्नवी खातरकर, कुमकुम मोयने आदि का विशेष योगदान रहा। पोस्टर प्रतियोगिता में जाह्नवी खातरकर ने प्रथम, रश्मि देशमुख ने द्वितीय और सृष्टि लोखंडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।