Electric Current: बिजली के खंभे पर चढ़े युवक ने पकड़ लिया तार, तेज करंट लगने से बुरी तरह झुलसा
Electric Current: बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम मंडाढाना में एक युवक अचानक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और उसने बिजली के नंगे तार पकड़ लिए। जिससे उसे अचानक जोरदार करंट लग गया । युवक गले से लेकर कमर तक बुरी तरह झुलस गया है । जिसे फिलहाल गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है परिजनों ने बताया है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक लोभेकर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मंडाढाना गुरुवार सुबह 9 से 10 बजे के आसपास घर से घूमने के लिए निकला था। वह गांव के पास स्थित बिजली के खंभे पर चढ़ गया। इसके बाद अशोक ने तार पकड़ लिए जिससे उसको अचानक जोरदार करंट लग गया और युवक खंभे से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया । करंट लगने से वह गले से लेकर कमर तक बुरी तरह झुलस गया।
घटना के बाद गांव के लोगों ने युवक को वहां झुलसी हुई हालत में पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन युवक को गंभीर हालत में प्राइवेट वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है।
युवक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की अशोक की शादी 10 साल पहले हुई थी और उसके चार बच्चे भी हैं । अशोक की कुछ समय से मानसिक हालत ठीक नहीं है वह अजीब अजीब सी हरकतें करता रहता है। फिलहाल घायल युवक को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है।