Mandi Bhav Betul : बैतूल मंडी में गेहूं के दाम लुढ़के, 2351 रुपये रही उच्चतम बोली
बैतूल मंडी भाव- 6 अप्रैल 2023
Mandi Bhav Betul -बैतूल। बैतूल कृषि उपज मंडी में गुरुवार को गेहूं के दाम करीब 200 रुपये लुढ़क गए। इससे किसानों को हताशा का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को मंडी में ऊंचे में गेहूं 2550 रुपये प्रति क्विंटल बिका था लेकिन दूसरे ही दिन उच्चतम दाम घटकर 2351 रुपये पर आ गए। मंडी में गेहूं की आवक भी तेज हाे रही है। गुरुवार को मंडी में 13841 बोरा गेहूं की आवक हुई।