Big News: किसानों के लिए बड़ी खबर: मध्यप्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी मूंग और उड़द
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने 19 जून से किसानों का पंजीयन प्रारंभ करने की घोषणा की,केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
Big News Today: । प्रदेश के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्रीष्मकालीन मूंग की सरकारी खरीदी समर्थन मूल्य पर करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। खरीदी से पहले किसानों का पंजीयन 19 जून से प्रारंभ किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में मूंग की बंपर पैदावार को देखते हुए किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
समर्थन मूल्य और खरीदी प्रक्रिया
ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी, जिसकी दर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की जाएगी। वर्ष 2024-25 के लिए मूंग का MSP ₹8,682 प्रति क्विंटल तय किया गया है, ऐसे में किसानों को बाजार से बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है। खरीदी प्रक्रिया के लिए किसानों को ई-उपार्जन पोर्टल पर जाकर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
क्यों ज़रूरी था यह निर्णय
हाल ही में प्रदेश की विभिन्न मंडियों में मूंग की कीमतें गिरकर ₹3,000 से ₹4,500 प्रति क्विंटल तक पहुंच गई थीं। इससे किसानों में असंतोष फैल गया था और कई जगह विरोध भी देखा गया। किसानों ने मांग की थी कि मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए ताकि उन्हें घाटा न हो। सरकार के इस फैसले को किसानों की मांग के प्रति सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। सरकारी खरीदी की घोषणा के बाद किसानों में उत्साह का माहौल है। बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जैसे मूंग उत्पादक जिलों में किसानों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। मंडियों में भी मूंग के दामों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी MSP पर होगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया निर्णय
19 जून से किसानों का पंजीयन प्रारंभ
किसानों को मिलेगा उचित मूल्य और राहत