Deadly attack: आइल मिल संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले का नही लगा सुराग, पुलिस ने बनाई टीम
There was no clue of the killer who attacked the oil mill operator, the police formed a team

बैतूल। नगर के भग्गूढाना क्षेत्र में आइल मिल के संचालक पर सोमवार रात जानलेवा हमला करने वाले का अब तक कोई सुराग पुलिस को नही मिल सका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश करने के लिए टीम बनाई है।
इंटरनेट मीडिया के पुलिस मीडिया ग्रुप पर 28 फरवरी को रात 10 बजे जारी की गई सूचना के अनुसार 27 फरवरी 2023 को थाना गंज क्षेत्र अन्तर्गत स्थित श्री कृष्णा ऑयल मिल के मालिक दिनेश अग्रवाल पिता मदनलाल अग्रवाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसमें फरियादी सागर अग्रवाल की रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना गंज में धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त घटना के संबंध में आज पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं अज्ञात आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गये। प्रकरण में जिला फॉरेंसिक टीम द्वारा एवं डॉगस्कॉट के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर विवेचना अधिकारी को एफएसएल प्रभारी उनि आबिद खान द्वारा दिशा निर्देश दिए गये हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी के मार्ग दर्शन में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तैयार की गयी। जिसमें विवेचना अधिकारी उनि आदित्य करदाते, उनि छत्रपाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक मयूर, आरक्षक नितीन चौहान, आरक्षक सचिन पाटिल, आरक्षक गजानंद वाड़िवा, आरक्षक सुभाष, सैनिक अमित को शामिल किया गया हैं। अज्ञात आरोपी के संबंध में पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ कर तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की जा रही हैं। प्रकरण के अज्ञात आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।