भीमपुर में जल जीवन मिशन में भारी घोटाले का आरोप, जांच की मांग

ब्लॉक कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


ढेगना परियोजना रद्द करने, सड़क निर्माण और राशन पर्ची बहाली की भी उठी मांग
बैतूल। जिले के भीमपुर ब्लॉक में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन प्रभारी केलू उपाध्याय, जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे और आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भीमपुर ब्लॉक के लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में बिजली बिल नहीं भरने पर पूरे गांव की बिजली काट दी जा रही है, जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली नहीं होने के कारण पानी की समस्या भी विकराल हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने तत्काल प्रभावित गांवों की बिजली जोड़ने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भीमपुर एक आदिवासी ब्लॉक है, जो संविधान की पांचवीं अनुसूची और पेसा कानून के तहत आता है। लेकिन वर्तमान सरकार पेसा कानून का पालन नहीं कर रही है और ग्राम पंचायतों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि पेसा कानून को पूरी तरह से लागू किया जाए।
ज्ञापन में कांग्रेस ने बैतूल जिला प्रशासन द्वारा भीमपुर में स्वीकृत ढेगना परियोजना को रद्द करने की भी मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि ग्रामीण इस परियोजना के खिलाफ हैं और उनकी सहमति के बिना सरकार को कोई भी निर्माण कार्य नहीं करना चाहिए।
क्षेत्र में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति पर भी कांग्रेस ने नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम पंचायत कुटंगा के ग्राम डढारी से झीरना जोड़ और झापल बंजारी ढाना से हलदु ढाना तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की।
भीमपुर में जल जीवन मिशन में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप भी कांग्रेस ने लगाया। उन्होंने कहा कि इस योजना में तकनीकी स्वीकृति के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है, घटिया पाइप लगाए गए हैं और पानी के स्टैंड भी कमजोर हैं। पाइपलाइन बिछा दी गई है लेकिन घर-घर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कांग्रेस ने पूरे जल जीवन मिशन कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
– 6 महीने से नहीं मिली राशन पर्चियां
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले छह महीनों से ग्रामीणों को राशन पर्चियां नहीं मिल रही हैं, जिससे उन्हें खाद्यान्न संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तुरंत राशन वितरण बहाल करने की मांग की। इसके अलावा, कांग्रेस ने लेड़दा घाट कटिंग कार्य पूरा करने और खैरा से आठवांढाना तक सड़क निर्माण की भी मांग रखी।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष चुन्नीलाल यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार रायपुरे, उपब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार मर्सकोले, आदिवासी कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी पंकज तुमड़ाम, आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष विशाल परते, प्रवक्ता राजेश बाबा साहू, सेवादल प्रभारी कमलेश यादव, वरिष्ठ नेता मांगीलाल तुमड़ाम, मोगीलाल बारस्कर, नजरसिंग तुमड़ाम, फूलेसिंग तुमड़ाम, रघुनाथ साठे, लखन परसाई, गंगाराम पांसे, कैलाश परते, गणेश पांसे, मंगलू धुर्वे, प्रेमलाल कास्देकर, नानू मस्तराम यादव, शिवप्रसाद पोपटी, संदीप तुमड़ाम, मंशाराम उइके, सुखदेव सोमलाल, घम्मर सिंह, रामसिंह, रितेश परते, रविदास धुर्वे, मदन सिरसाम, अशोक धुर्वे, कलेसिंग गुरुदेव, सोमलाल परते, गज्जू परते, संजय दलसू, कुमरे गुन्नू आठवे, देवेन्द्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button