शराब तस्करी: टिकारी शराब दुकान के सेल्समैन और महाराष्ट्र की महिला शराब तस्कर गिरफ्तार
दक्षिण एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए महाराष्ट्र की महिला को जीआरपी ने पकड़ा

Betul Crime News: बैतूल। मध्यप्रदेश के महाराष्ट्र की सीमा से सटे बैतूल शहर में शराब दुकानों का संचालन करने वाले ठेकेदारों के द्वारा आबकारी विभाग के अमले की लापरवाही से शराब की तस्करी कराने जैसा काम किया जा रहा है।
यह खुलासा शनिवार को जीआरपी के द्वारा दक्षिण एक्सप्रेस से एक महिला तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े जाने से हुआ है। महिला महाराष्ट्र के वर्धा की निवासी है और बैतूल शहर के टिकारी में स्थित शराब दुकान से 100 क्वाटर अंग्रेजी शराब खरीदकर ट्रेन से महाराष्ट्र लेकर जा रही थी।
मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने दक्षिण एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला को हिरासत में लेकर उसके पास बैग की तलाशी ली तो उसमे अंग्रेजी शराब के 100 क्वाटर पाए गए। महिला से पूछताछ की गई तो उसने टिकारी में स्थित शराब दुकान के सेल्समैन चंद्रगुप्त से शराब लेने की जानकारी दी।
जीआरपी की टीम ने टिकारी की शराब दुकान के सेल्समैन इटारसी निवासी चंद्रगुप्त को गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी ने दोनों के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।