बड़ा बस हादसा: पेड़ से टकराई यात्री बस, महिला प्रधान आरक्षक सहित 11 घायल
मुलताई के टूरा बोरगांव के पास फूट गया बस का टायर

Today Accident News : बैतूल। जिले के मुलताई तहसील में आने वाले ग्राम टूरा बोरगांव के समीप शनिवार देर शाम निजी कंपनी की यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया , बस एक ओर झुक गई। हादसे में बस में सवार महिला प्रधान आरक्षक सहित 11 यात्री घायल हुए हैं।
घायलों को निजी साधनों और एंबुलेंस से मुलताई के अस्पताल लाकर उपचार किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लाइव डेली खबर को मिली जानकारी के अनुसार खान कंपनी की बस बोरदेही से मुलताई आ रही थी।
उसी दौरान ग्राम टूरा बोरगांव के पास बस का टायर फूट गया जिससे चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और सीधे सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से जाकर टकरा गई। बस में सवार बोरदेही थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक सुनीता, बोरगांव निवासी शिवकली धुर्वे, कलावंती विश्वकर्मा, मुलताई निवासी मोहम्मद जावेद, मनोहर साहू, दिपतिया साहू, सरस्वती साहू, पूरणा राठौर, रूपदास, कुंडई निवासी भैयालाल विश्वकर्मा, दतोरा निवासी शोभा नागले घायल को गंभीर चोट आने के कारण मुलताई के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने की वजह से घायल शोभा नागले, सुनीता, मोहम्मद जावेद, पूरणा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुलताई के अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों के परिजन पहुंच गए थे।




