Ladli Behan Yojana : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को हर माह मिलेंगे 1000 रूपये
Ladli Behan Yojana:मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को हर माह मिलेंगे 1000 रूपये
बैतूल। मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह अब लाड़ली बहना योजना शुरू की जायेगी। महिलाओं के बैंक खाते में हर माह 1000 रूपये जमा किए जायेंगे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर इस योजना की घोषणा की।
लाड़ली बहन योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह एक हजार रूपये मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत् मिलता रहेगा। योजना पर 5 वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिन्दगी को और बेहतर बनायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा।
(जनसंपर्क)