Ladli Bahna:  दस्तावेज करके रखें तैयार, इस तारीख से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फार्म

Ladli Bahna:  दस्तावेज करके रखें तैयार, इस तारीख से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फार्म

बैतूल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों लाडली बहना योजना शुरू करने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत सभी वर्गों की गरीब महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम शिवराज ने एलान किया है कि इस योजना के लिए अगले महीने से आवेदन जमा होंगे। 8 मार्च से इस योजना के लिए महिलाएं आवेदन जमा कर सकेंगी।

सीएम शिवराज ने कहा, इस योजना के तहत राज्य की एक करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा। लाडली बहना योजना के लिए 8 मार्च से आवेदन जमा किए जाएंगे। यानी 8 मार्च से महिलाएं इस योजना के तहत फॉर्म भर सकेंगी। इसके दो महीने बाद चयनित महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रुपए भेजे जाएंगे। इस योजना में हर साल 12 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
– जून से लागू होगी योजना–
सीएम शिवराज ने कहा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन यानी 8 मार्च से इस योजना के तहत आवेदन जमा किए जाएंगे। जून में लाडली बहना योजना को लागू कर दिया जाएगा। यानी मध्य प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं को जून से हर महीने एक हजार मिलेंगे। लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने में महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी सबसे आसान तरीके में फॉर्म भरे जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश क्षेत्र के कहीं से भी महिलाएं फॉर्म भर सकते हैं और लगभग 2 माह बाद महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना के 1 हजार सरकार डालना शुरू कर देगी।
— योजना का लाभ लेने के लिए यह दस्तावेज जरूरी —
आइए अब हम जानते हैं कि लाडली बहना फॉर्म भरने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिससे कि कोई भी महिला इस फॉर्म जिससकि कोई भी महिला इस फॉर्म से वंचित ना रह सके। फॉर्म के भरते समय योग्य महिला उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड यदि हो तो, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बैंक पासबुकआय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड।
– आयकर दाता को नहीं मिलेगा लाभ —
लाडली बहने योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को ₹1000 प्रति माह दिया जाएगा। जिसमें महिला को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए महिला को आयकर दाता नहीं होना चाहिए। ऐसी योजना का लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों ही महिलाओं को दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश की उन सभी बहनों को योजना का लाभ मिलेगा जो टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं। गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में कोई जाति बंधन नहीं रहेगा।
मध्य प्रदेश की मूलनिवासी महिलाएं चाहे सामान्य पिछड़ा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आदि सभी जातियों की महिलाएं इस योजना में शामिल होंगे।

साभार: जनसंपर्क।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button