Betul News : हत्या के प्रकरण में मोहदा पुलिस द्वारा जबरन फसाने का आरोप

Betul News: Allegations of forcibly trapping Mohda police in murder case

बैतूल। जिला मंदसौर निवासी एक पिता ने मोहदा पुलिस पर पुत्र और भाई को हत्या के प्रकरण में जबरन फसाए जाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत शनिवार को बैतूल पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से करते हुए विक्रम चौहान की हत्या के प्रकरण की गहन जांच कर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा बेगुनाह पुत्र दिलीप व भाई करण नाथ, काना नाथ पर दर्ज झूठे प्रकरण को निरस्त कराये जाने ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को बताया 17 मई की शाम 6 से 7 बजे के मध्य मेरा पुत्र दिलीप एवं मेरे दो भाई करण नाथ एवं काना नाथ चंडी माता मंदिर से खाना दर्शन कर लौट रहे थे कि रास्ते में चिल्लौर थाना मोहदा स्थित किशन ढाबा पर रुके तथा वहाँ पर पुत्र व मेरे भाईयों ने बियर खरीदी, जिसके ऑनलाईन पेमेन्ट को लेकर ढाबे वालों से कहासुनी हो गई। इस बीच ढाबे वालों ने मेरे पुत्र व भाईयों से उनकी कार की चाबी छीन ली। उसी समय शराब कम्पनी के 8-10 लोग विक्रम चौहान नामक व्यक्ति के साथ आये तथा आते ही ढाबे वाले के कहने पर पुत्र व भाईयों के साथ मारपीट करने लगे, तो विक्रम चौहान ने मारपीट में बीच बचाव कर मेरे परिवार के लोगों को बचाया तथा सुलह कराकर गाड़ी की चाबी दिलवाई तथा मेरा पुत्र व दोनों भाई घर आकर सो गये।

उसी दिन रात में करीब 9.30 बजे अचानक पुलिस घर पर आई तथा पुलिस वाले कहने लगे कि विक्रम चौहान की हत्या हो गई, जिसे चाकू से गोद कर मार दिया गया है। इसमें तुम लोगों पर शक है, इसलिए तुम्हे थाने चलना होगा तथा पुलिस वालें दिलीप एवं करण नाथ एवं काना नाथा को अपने साथ मोहदा थाने ले गए तथा उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुत्र और भाई के सामने नहीं हुई कोई वारदात

उन्होंने बताया विवाद के समय यहां पर विक्रम चौहान के 8-10 लोग एवं ढाबे के भी 4-5 लोग उपस्थित थे तथा विक्रम चौहान के साथ आए लोगों के पास हथियार चाकू छुरी भी थे। ऐसे में मेरा पुत्र व दोनों भाई विक्रम चौहान की हत्या कैसे कर सकते हैं। हमारे पुत्र व भाईयों के सामने यहाँ ऐसी कोई वारदात नहीं हुई थी तथा वे लोग सीधे घर आये थे। पुलिस अधीक्षक को बताया यदि उनके द्वारा हत्या की जाती तो वह घर नहीं आते तथा कहीं भाग जाते। बावजूद पुलिस ने पुत्र दिलीप एवं भाई करण नाथ व काना नाथ के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया तथा फंसा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button