International Yoga Day launched: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ शुभारंभ
मलाजपुर मेले में आयुष प्रचार प्रसार शिविर का हुआ आयोजन, रोगियों को मिला लाभ
बैतूल। आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत शासन के निर्देशानुसार आयुष विभाग जिला बैतूल की सभी संस्थाओं में योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आमजन को योग के लाभों और औषधीय सेवन के महत्व की जानकारी दी जा रही है, ताकि लोग स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पा सकें। इसी क्रम में 11 फरवरी को आयुष ग्राम हिवरखेड़ी के अंतर्गत मलाजपुर मेला, जिला बैतूल में निशुल्क आयुष प्रचार प्रसार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महंत बाबाजी (श्री शिवम), कांतिलाल यादव, सरपंच श्रीमती अनीता दर्शनदास बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर में वैद्य आपके द्वार, आयुष क्योर ऐप, औषधीय पौधों की उपयोगिता और योग के महत्व की जानकारी दी गई। इस शिविर में नोडल अधिकारी डॉक्टर मनक धुर्वे सहित डॉक्टर रैना कासदै (होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी), डॉक्टर रजनी बड़ोदे (संविदा होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी), डॉक्टर युवराज सूर्यवंशी, डॉक्टर रवीना लहरपूरे (सामुदायिक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी) एवं समस्त आदेशित स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में संधिवात, वात रोग, चर्म रोग, उदर रोग, श्वास, कास, अर्श, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और ज्वर जैसी बीमारियों का इलाज किया गया। सैकड़ों मरीजों को आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ मिला। इस शिविर के माध्यम से आयुष विभाग ने आमजन को योग और आयुर्वेदिक उपचार से स्वास्थ्य लाभ देने का प्रयास किया। मलाजपुर में आयुर्वेदिक शिविर में 215 लोगों ने उपचार लिया, वहीं होम्योपैथिक शिविर में 191 लोग लाभान्वित हुए।
संचालनालय आयुष विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार और कलेक्टर जिला बैतूल के मार्गदर्शन में 11 फरवरी को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय टिकारी एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय गर्ग कॉलोनी में स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन जिला आयुष अधिकारी बैतूल डॉक्टर योगेश चौकीकर के निर्देशानुसार किया गया। स्वर्ण प्राशन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शारीरिक एवं मानसिक विकास को बल मिलता है। इस अवसर पर गर्ग कॉलोनी में 66, आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 294 बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया गया। आगामी स्वर्ण प्राशन की तारीख 9 मार्च तय की गई है।