Congress : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अधिवेशन, संदेश, एकता, सक्रियता, तत्परता: स्पेंसर लाल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अधिवेशन, संदेश, एकता, सक्रियता, तत्परता: स्पेंसर लाल
बैतूल। इस सरकार और इसके मुखिया के पास देश के नौजवानों को देने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए देश के नौजवानों को बांटने की राजनीति कर रहे हैं जो भारत तोड़ो का आधार बन रही है। दुनिया भर के नेताओं के लिए युवाओं की दक्षता और रोजगार के अवसर सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है लेकिन दुर्भाग्य से हम अपने देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी से इन महत्वपूर्ण मुद्दों की जगह केवल विपक्षी पार्टियों की आलोचना ही सुना एवं बोला करते हैं, जिस सरकार के मुखिया को देश के भविष्य का संधारण करना चाहिए वह कहीं दिखाई नही दे रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस के डेलिगेट एवं गांधी चौपाल के जिला संयोजक स्पेंसर लाल ने उपरोक्त बात कहते हुए आगे कहा कि नोटबंदी और कोरोना के बाद जब करोड़ों की संख्या में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रोजगार चले गए, तब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई मनरेगा जैसी योजनाओं का बजट बढ़ाने की जगह इस सरकार ने उसका बजट कम करके ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आम गरीब नौजवानों और मजदूरों का रोजगार छीन कर उनके पेट पर लात मारने का काम किया है। केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों में लाखों की संख्या में पद खाली पड़े हैं नई भर्तियां करने की जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकारी पदों की संख्या में लगातार कमी कर रही है। हिंदुस्तान के बेरोजगार नौजवानों के लिए मोदी की सरकार के पास दो ही उपाय हैं, एक समोसा, दूसरा पकोड़ा। दुर्भाग्य से रसोई गैस और खाने के तेल की बढ़ती कीमतों के चलते पकौड़ा और समोसा भी आज करोड़ों हिंदुस्तानियों की पहुंच से दूर है। उन्होंने कहा जिस सरकार का मुखिया देश के भविष्य का संधारण करने की जगह केवल आलोचना में व्यस्त रहता है। वह किसी भी स्थिति में युवाओं के भविष्य का निर्माण नहीं कर सकता।
Samman : उत्कृष्ट लेखन कार्य के लिए सम्मानित हुए डॉ.आशीष गुप्ता… यह पढ़े
टूटती आस का सहारा बने राहुल
हम धन्यवाद देना चाहते हैं अपने प्रिय नेता श्री राहुल गांधी को जिन्होंने युवाओं की टूटती आस को सहारा देते हुए न सिर्फ उन्हें भविष्य के एक मजबूत भारत की अवधारणा में का विश्वास दिलाया है बल्कि टूटे हुए दिलों को जोड़ कर प्रेम ,अमन और भाईचारे के साथ सबसे आगे हिंदुस्तान के नारे का को चरितार्थ कर कर दिखाया है। कांग्रेस पार्टी में युवाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित कर हमने भारत के युवाओं की क्षमता में अभूतपूर्व विश्वास दर्ज किया है। यह निर्णय पूरी दुनिया में नौजवानों को राजनीतिक तौर पर सशक्त करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा और युवा एकता, सक्रियता और तत्परता के साथ देश के विकास में अपना योगदान देगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बड़ी जिम्मेदारी होगी कि इस देश को ईस्ट इंडिया कंपनी यानी अडानी की कंपनियो से देश को बचाए। अब तत्परता दिखाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर वाट्सेप के माध्यम से झूठ का पर्दाफाश करने के लिए जुट जाना चाहिए ताकी लोगो को वास्तविकता का पता चल सके।