Global Public School : वार्षिकोत्सव “उन्मेष” में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियोंं से बांधा समां

विवेकानंद वार्ड में स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन


बैतूल। शहर के विवेकानंद वार्ड में स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव “उन्मेष” धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने गीत-नृत्य से समां बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की एवं एक से बढ़कर एक विभिन्न ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। डॉ राजा धुर्वे ने समस्त छात्र व अभिभावक को संबोधित किया एवं शिक्षा में संस्कार के साथ माता-पिता का ध्यान भी आवश्यक बताया।

प्रो.घनश्याम मदान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अपने माता-पिता शिक्षकों का सदैव सम्मान करें। उन्होंने सभी को मतदान के लिए भी जागरूक करने पर जोर दिया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय प्रबंधन छात्रों के विकास के लिए बहुत मेहनत कर रहा है अतः सभी माता-पिता भी सहयोगी बने।

शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना जरूरी


संस्था के चेयरमैन नारायण झारिया ने कहा कि यह विद्यालय धनार्जन के लिए नहीं है बल्कि समाज के सभी वर्गों को समान रूप से शिक्षा प्रदान करने के लिए है एवं विद्यालय में छात्रों हेतु किसी भी प्रकार से संसाधनों की कमी कमी आड़े नहीं आएगी। समस्त उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को समाज में आगे बढ़ने और नई ऊंचाइयों को छूने के अवसर मिलते हैं। शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना जरूरी है। संस्कार युक्त शिक्षा के जरिए ही प्रगति का मार्ग आसानी से प्रशस्त हो सकता है। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं बीजेपी के जिला मंत्री मनीष ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, जे.एच. कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर घनश्याम मदान, मेडिटेक केरियर इंस्टीट्यूट के संचालक राजा धुर्वे, जिले के उद्योगपति विवेक शुक्ला, बीआरसी से श्रीमती अभिलाषा बाथरी, स्कूल के अध्यक्ष नारायण झारिया, स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रणाली चिठोरे, प्रबंधक श्रीमती पूनम पटैया, संस्था के संचालक भारत झारिया, समस्त टीचर स्टाफ, समस्त पालकगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button