Health Workers Strike : न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद
जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बैतूल के सामने धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी

Today Betul News : बैतूल। न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सोमवार 8 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल का शंखनाद कर दिया है। जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बैतूल के सामने धरना स्थल से संघ ने हड़ताल शुरू करते हुए मांगे माने जाने तक हड़ताल जारी रखने का आव्हान किया।
संघ के कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष प्रकाश माकोड़े, प्रांतीय महामंत्री रामेंद्र मालवीय ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांगो में वेतन विसंगति, पद नाम परिवर्तन, संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण, विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी को उस पद का प्रभार दिए जाने, एएनएम, एमपीडब्ल्यू को अतिरिक्त टीबीए, 15 हजार इंसेंटिव दिया जाए, अनमोल एमपी सार्थक एवं एनसीडी एप का कार्य अन्य स्त्रोत से कराए जाने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि एएनएम, एमपीडब्ल्यू पर पूर्व से ही सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम का उत्तर दायित्व है। कर्मचारियों ने एएनएम, एलएचवी को नरसिंग कैडर में रखे जाने सहित अन्य मांगों को भी प्रमुखता से उठाया।
प्रशासन पर लगाया हठधर्मिता का आरोप
संघ के जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, बलदेव बर्डे जिला सचिव, जिला संगठन मंत्री मंजू रेणुका, संजीव लोखंडे, मनीष श्रीवास, जयवंती उइके, मालती यादव, चंद्र कला डोंगरे ने बताया कि पूर्व में भी अनेको माध्यम से शासन एवं प्रशासन का संगठन की जायज मांगो की ओर ध्यान आकर्षित किया गया था किंतु प्रशासन की हट धर्मिता के कारण संगठन की मांगों पर किसी प्रकार से सहानुभूति पूर्वक विचार नही किया गया है। जिसके कारण मजबूर हो कर संगठन को हड़ताल पर जाने विवश होना पड़ा।
सोमवार से प्रारंभ हड़ताल के समर्थन में संगठन के संरक्षक अनिल कापसे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए संघ की जायज मांगो को माने जाने तक संघर्ष जारी रखने का आव्हान किया। इस अवसर पर धनेंद्र वासनिक, श्रवण परते, चंद्रभान ढड़ोरे, बसन्त साहू, बसन्त चौधरी, एचपी तिवारी, मनोज सिंह उइके, इन्द्रकला परते, मेहरप्रभा परमार, पार्वती पवार, शशि दुबे, सुरेशलता राने, कृष्णा पाटिल, धन्ना सिंह, मोहनलाल साकरे, तुकाराम ठाकरे, ख्यालीराम धामोड़े बुद्धू भुसुमकर उपस्थित रहे।