Hadtaal News : भोपाल पहुंचे जिले के लैब टेक्नीशियनों ने निकाली महारैली
कमिश्नर हेल्थ से मिला प्रतिनिधिमंडल, 30 को मांगों पर होगा विचार
बैतूल। अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत जिले के लैब टेक्नीशियनों ने राजधानी भोपाल पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राधा गोविंद शुक्ला ने बताया प्रदेश के कर्मचारी 27 जनवरी को जेपी हॉस्पिटल परिसर भोपाल में एकत्रित हुए। इसके बाद यहां से महा रैली निकाली गई। हालांकि अस्पताल परिसर में ही पुलिस बल ने रैली को रोक दिया। इसके बाद शासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को चर्चा हेतु आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर कर्मचारियों की जायज मांगों को पूर्ण किए जाने का आग्रह किया। जिला अध्यक्ष ने बताया 30 जनवरी को पुनः प्रतिनिधिमंडल की बैठक मप्र शासन द्वारा ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि अपनी 13 सूत्रीय मांगों के अब तक पूर्ण नहीं होने के चलते नाराज जिले के लैब कर्मचारी समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मप्र के बैनर तले जिला उद्योग कार्यालय के सामने 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। अपनी चाहत मांग पूर्ण नहीं होने से कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में बैतूल जिला अध्यक्ष शुक्ला भी शामिल
सचिव युवराज सोनकपूरिया ने बताया जायज मांगों को लेकर भोपाल पहुंचे प्रदेशभर के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल को शासन द्वारा चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया। 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में बैतूल जिला अध्यक्ष आरजी शुक्ला भी शामिल रहे। उन्होंने कमिश्नर हेल्थ डॉ. सुदामा खाड़े को प्रदेश के कर्मचारियों की जायज मांगों से अवगत कराया। वहीं अति शीघ्र मांगों को पूर्ण किए जाने का आग्रह किया। इस दौरान कमिश्नर हेल्थ ने कर्मचारियों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और प्रदेश के समस्त लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट की 13 सूत्रीय मांगों पर चर्चा करने कमिश्नर हेल्थ ने 30 जनवरी को प्रतिनिधिमंडल को पुनः चर्चा के लिए बुलाया है, जहां अधिकारियों की मौजूदगी में चर्चा कर हल निकाला जाएगा।
16वें दिन भी जिला मुख्यालय पर जारी रही हड़ताल—-
सचिव युवराज सोनकपूरिया ने बताया बैतूल के जिला उद्योग कार्यालय के सामने 16वें दिन भी कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही। कर्मचारी प्रतिदिन नए-नए तरीके से अनूठा प्रदर्शन कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन कर्मचारियों ने टिकारी स्थित संकट मोचन हनुमानजी के श्री चरणों में मांग पत्र रखा, वहीं धरना स्थल पर भजन कीर्तन सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। कर्मचारियों का कहना है कि लैब टेक्नीशियन के पद का नाम मेडिकल लैब ऑफिसर, मेडिकल लैब टेक्निकल ऑफिसर किया जाए, वेतनमान का पुनःनिर्धारण ग्रेड -पे 2800 से 4200 रुपए सहित अन्य मांगों को जब तक पूर्ण नहीं किया जाएगा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।