Yatra : सवा टन त्रिशूल लेकर सोनाघाटी शिवालय के लिए निकला शिव भक्तों का जत्था
सवा टन त्रिशूल लेकर सोनाघाटी शिवालय के लिए निकला शिव भक्तों का जत्था
बैतूल। जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे शहर शिवमय होता जा रहा है। आज मंगलवार को सुबह 11:30 बजे हमलापुर सुभाष वार्ड से शिव भक्तों की टोली द्वारा लगभग 15 फीट का 125 किलो वजनी त्रिशूल को बैण्ड, बाजे, की धुन पर नगर भ्रमण कराया गया। इसमें दर्जनों शिव भक्त बैण्ड, बाजे की थाप पर थिरकते दिखाई दिए।
शिवजी के त्रिशूल को नगर के हमलापुर से कालेज चौक, चक्कर रोड से पैदल यात्रा करते हुये सोना घाटी स्थित शिवालय ले जाया गया, जहां पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर त्रिशूल स्थापित किया गया। शिव भक्त अशोक बारपेटे, कल्लू सूर्यवंशी, गोल्डी पवार, विनय प्रजापति, सुभाष पांडे सहित अन्य शिवभक्त द्वारा यह त्रिशूल यात्रा निकाली गई।