Chunari Yatra : विशाल चुनरी यात्रा : शतचंडी महायज्ञ आह्वान यात्रा का भव्य शुभारम्भ

Vishal Chunri Yatra: Grand launch of Shatchandi Mahayagya Awahan Yatra

बैतूल। जिले के इतिहास में पहली बार माँ तुळजा भवानी व वीर छत्रपति शिवाजी राजे महाराज की जीवंत झांकी के साथ माता की विशाल चुनरी यात्रा, शतचंडी महायज्ञ आह्वान यात्रा का बुधवार 22 मार्च 2023 को भव्य शुभारम्भ होगा।
माता हिवरा भवानी की विशाल चुनरी यात्रा एवम शतचन्डी महायज्ञ की आह्वान यात्रा का हिवरा माँ भवानी मंदिर समिति तथा समस्त ग्रामीणों द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा , गुड़ीपड़वा हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। बैतूल के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार धीरज बेदरकर एवम पंडित हेमंत (सोनू) पत्रीकर ने बताया कि बैतूल जिले में पहली बार माता तुळजा भवानी एवम छत्रपति वीर शिवाजी राजे महाराज की मूर्ति बनी है और उनकी जीवंत झांकी बैतूलवासियों को प्रत्यक्ष देखने को मिलेगी।

हिवराधाम आयोजन समिति के सदस्यों, माँ भवानी के भक्तों एवम ग्रामीणों ने बताया कि आज चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (22 मार्च 2023), गुड़ीपड़वा – हिन्दू नववर्ष पर सदर बैतूल से प्रातः 11 बजे माँ तुळजा भवानी की और वीर छत्रपति शिवाजी राजे महाराज की जीवंत मूर्ति के साथ भव्य चुनर यात्रा एवम शतचंडी महायज्ञ की आह्वान यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा।
जो बैतूल नगर के सदर क्षेत्र स्थित पन्चमुखी शिव मंदिर गेंदा चौक से प्रारम्भ होकर कारगिल चौक, बच्चा जेल चौक, हनुमान मंदिर टिकारी, महाकाल चौक कोतवाली, लल्ली चौक, बस स्टेण्ड, शिवाजी चौक, बिजासनी माता मंदिर , शनि मंदिर गंज, विश्वकर्मा मंदिर, गुरुद्वारा रोड, से बडोरा चौक भ्रमण करते हुए शुभ स्थान श्री महावीर देवअखाड़ा, श्रीक्षेत्र हिवरा मे माता भवानी के श्री चरणों में भव्य रूप से समापन होगा।

जागृत है महावीर देवअखाड़ा श्रीक्षेत्र

माँ भवानी का यह क्षेत्र जागृत महावीर देवअखाड़ा है, जहाँ पंचतत्व स्वरूप पंचमहाभूत साक्षात् विद्यमान हैं इसलिए आयोजकों ने यहाँ होने वाले प्रत्येक आयोजन को राजनीति से कोसों दूर रखा है क्योंकि ऐसी माँ भवानी की ही इच्छा है। ऐसा मंदिर समिति से जुड़े लोगों को समय – समय पर आभास भी होता है।

समस्त धर्मवलंबियों से भागीदारी की अपेक्षा

श्रीक्षेत्र हिवरा धाम की इस विशाल यात्रा आयोजन समिति समस्त धर्मवलंबियों से इस भव्य और जीवंत यात्रा में आज आपकी सहपरिवार उपस्थिति का निवेदन करती है। वहीं आगामी मई में आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ में भी आप सभी से भागीदारी की अपेक्षा करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button