bhajan sandhya : सुप्रसिद्ध देवी जस गायक राकेश तिवारी के भजन सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

Devotees were mesmerized by listening to the hymns of famous Devi Jass singer Rakesh Tiwari

भजन संध्या में पहुंचे बैतूल विधायक निलय डागा, कलाकारों ने भजनों से बांधा समा

बैतूल। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाली सितारा मंडल टिकारी के तत्वाधान में रविवार 26 मार्च को सुप्रसिद्ध भजन गायक राकेश तिवारी की भजन संध्या का आयोजन किया गया। देर रात तक चले भजन संध्या में गायक कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या के बीच शंकर पार्वती, राधा कृष्ण की सुंदर झांकियां की प्रस्तुति दी। फूलों की होली खेली गई।

इस अवसर पर बैतूल विधायक निलय विनोद डागा भी भजन संध्या में शामिल हुए, उन्होंने भी देवी भजनों का आनंद लिया, साथ ही कलाकारों की प्रशंसा भी की। भजन संध्या को सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। राकेश तिवारी ने जैसे ही करे भगत हो भजन की प्रस्तुति दी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

मां कालका देवी जागरण ग्रुप के जगदीश मालवीय ने बताया कि इस भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक राकेश तिवारी ने करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया, डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन, चरनन फूल चढ़ा दे माई मोरे अंगना में आइयो, ठंडी ठंडी चले रे पवन माई की मडिया में, लाली की लाली छवि नित देखो, पीलो भोला पीलो थोड़ी सी भंगिया पी लो शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।

वहीं सुप्रसिद्ध देवी गीत गायिका सविता मिश्रा ने होली खेले मसाने में, अरे रे मेरी जान है राधा, रात श्याम सपने में आए मेरे बांके बिहारी लाल, सजे है दरबार महाकाली के, कालो की काल महाकाली भवानी माई कलकत्ते वाली, लट खोल के नाचे मेरी मां नैना रतन जड़े, खेल पंडा खेल, पंडा को लग गई चुड़ेलन, नाचे जो बब्बर शेर जैसे शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन जगदीश मालवीय गोविंद निंबालकर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button