graduation ceremony : आत्मविश्वास से ही बच्चें जीवन में सफलता हासिल करते है: दीपाली निलय डागा
सतपुडा वैली पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन
बैतूल। सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल सोनाघाटी में किंडरगार्टन के छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाया गया। इसके लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। इस दौरान नन्हें छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा नार्थ एन्ड सेंट्रल इंडिया कैंब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन के मैनेजर अंकुर टंडन रॉकवुडस, इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर की प्रिंसिपल डॉ.वसुधा नीलमणि, प्राचार्य केंब्रिज विंग सतपुड़ा वैली जया चक्रवर्ती, सीबीएसई प्राचार्य डॉ.वटी जमीर, स्कूल मैनेजर शिवशंकर मालवीय द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Betul : कांग्रेस विधायक निलय डागा के विधानसभा प्रश्न से हरकत में आयी सरकार… यह पढ़े
सृजनात्मक विचारों का उद्भव
प्रिंसिपल जया चक्रवर्त्ती एवं मैनेजर शिवशंकर मालवीय ने अतिथियों का अभिनंदन किया। नन्हें-मुन्ने छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी। स्कूल डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा ने ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताया कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन, श्रेष्ठ, सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है। उनके विचारों को सही दिशा देने के लिए शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं।
श्रीमती डागा ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास प्रारम्भिक अवस्था से ही शिक्षकों के द्वारा विकसित किया जाता है। आत्मविश्वास द्वारा ही बच्चे जीवन में सफलता हासिल करते हैं। उनके व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास करने में अभिभावकों तथा शिक्षकों को अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। अंकुर टंडन नॉर्थ एंड सेंट्रल इंडिया कैंब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन के मैनेजर ने कैंब्रिज के प्रारंभिक वर्षों के बारे में बात की जो शिक्षा में प्री प्राइमरी स्टेज है। रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर की प्रिंसिपल डॉ वसुधा नील मणि को कैंब्रिज एजुकेशन में 20 साल का अनुभव है। उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन वर्तमान के साथ-साथ भविष्य का भी पाठ्यक्रम है। उन्होंने चर्चा की कि कैंब्रिज बोर्ड उन छात्रों के लिए कैसे फायदेमंद है जो भारत और विदेश में भविष्य की पढ़ाई करना चाहते हैं।
जोश भर दिया
ग्रेजुएशन समारोह में यूकेजी के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिया गया। इस अवसर पर नर्सरी के छात्रों द्वारा किए गए मनमोहक नृत्य ने सभी को आंनदित किया। एलकेजी के विद्यार्थियों अपने भावों को नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्त कर सभी को झूमने के लिए जोश भर दिया। केजी-2 के बच्चों ने तबला की शानदार प्रस्तुति देकर पलकों को वह उस्ताद बोलने पर मजबूर कर दिया। गीत के माध्यम से सभी पलकों को धन्यवाद दिया।समारोह में छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा कलात्मक पुरस्कार कुमारी असमी यादव, अत्यंत उल्लासपूर्ण पुरस्कार- मास्टर श्रेयांश द्विवेदी, उत्तम हस्तलिपि कुमारी बतूल सैफी, शेयरिंग एंड केयरिंग अवार्ड- मिस अलीशा फातिमा, रॉकस्टार पढ़ना – मिस केजल पवार, द वुजार्ड मास्टर चित्रांश देशमुख, उत्तम उपस्थिति मिस अन्वी वारकडे (180/188), मास्टर आरव सिंह राठौड़ (178/188), गणितज्ञ – कुमारी अद्विता सिंह राठौड़, मोस्ट क्यूरियस अवार्ड- मास्टर आदर्श यादव, द शाइनिंग स्टार मास्टर निर्वाण गोठी, कुमारी अनन्या सोनी को दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन कुंतल मूलिक शिखा तिवारी एवं सालोनिका अग्रवाल ने किया।