Betul : कांग्रेस विधायक निलय डागा के विधानसभा प्रश्न से हरकत में आयी सरकार
28 सौ से बढ़कर 5 हजार होगा पुलिस कर्मचारियों का वर्दी भत्ता
बैतूल। प्रदेश के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है कि सरकार की ओर से उन्हें दिए जाने वाले जरूरी भत्तों में बढ़ोतरी होने वाली है। पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के हित में कांग्रेस विधायक निलय डागा के विधानसभा प्रश्न के बाद सरकार हरकत में आ गई है। इस संबंध में योजना शाखा के एडीजी ने भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
Congress: जिले में “तोड़ो नहीं जोड़ो” की राजनीति की आवश्यकता: लाल… यह पढ़े
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस हाईटेक होती जा रही है ये सभी जानते हैं, लेकिन रिकॉर्ड में आज भी पुलिस कर्मचारियों को वर्दी धुलाई भत्ता के नाम पर महज सात से आठ रू प्रतिदिन के हिसाब से ही धुलाई भत्ता मिलता है। महंगाई के इस दौर में वर्दी की धुलाई के लिए पुलिसकर्मियों को सालाना 2800 रुपये दिए जाते हैं। वर्षों से चली आ रही इन विशेष भत्तों की राशि इतनी कम है कि इसकी चर्चा पर पुलिसकर्मी ही ठहाका लगा देते हैं। विधायक द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से विधानसभा में उठाए जाने के बाद अप्रासंगिक हो चुकी भत्ता राशि को लेकर पुलिस विभाग की ओर से बदलाव का प्रस्ताव भेजा गया है, जो सरकार स्तर पर विचाराधीन है।
पौष्टिक आहार के लिए मिलते हैं 650 रुपये
पुलिस कर्मचारियों को सेहतमंद रखने के लिए विभाग में पौष्टिक खुराक के लिए भी भत्ते का इंतजाम है। आरक्षक से लेकर इंस्पेक्टर के स्तर तक इसके लिए प्रतिमाह 650 रुपये दिए जाते हैं। इतने कम रुपये में महीनेभर के लिए पौष्टिक आहार से कितने कर्मचारी सेहतमंद रहते होंगे, यह अनसुलझा सवाल है। यह भत्ता वर्ष 2015 में आखिरी बार बढ़ा था। इससे पहले 350 रुपये मिलते थे। मैदानी ड्यूटी करने वाले सिपाही से लेकर निरीक्षकों को ड्यूटी के दौरान अच्छा पौष्टिक आहार मिल सके, इसके लिए उनके पौष्टिक आहार भत्ता भी अब एक हजार रुपए महीना किया जा रहा है। फिलहाल इन कर्मचारियों को 650 रुपए पौष्टिक आहार भत्ता मिलता है।
विधायक ने इन प्रश्नों पर किया सरकार का ध्यान आकर्षण
कांग्रेस विधायक श्री डागा ने विधानसभा प्रश्न में उल्लेख किया कि (क) क्या राज्य में पुलिसकर्मी/बिसबल कर्मचारियों के लिए पौष्टिक आहार भत्ता बढाने की मांग शासन से की जा रही है ? इसके लिए हर पुलिसकर्मी को 650रूपये मासिक दिए जाते है ? सिपाही से इंस्पेक्टर तक को 18 रूपये विशेष पुलिस भत्ता दिया जाता है ? ऐसे ही पुलिसकर्मियों को राइफल भत्ते के तौर पर 30 रूपये, वर्दी धुलाई भत्ता 60 रूपये और 03 वर्ष में एक बार वर्दी सिलाई भत्ता 520 रूपये दिया जाता है ? (ख) क्या शासन द्वारा वर्तमान परिस्थिति के अनुसार मांग की जा रहे भत्तों एवं पौष्टिक आहार भत्ते में बढोत्तरी की जावेंगी ? इसकी शासन की क्या योजना है ? बतावें।