Snake In Hospital : अस्पताल में मौजूद था 8 फीट लंबा सांप, भागे डॉक्टर और कर्मचारी
Today Betul News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में 8 फीट लंबा सांप मौजूद था। गुरुवार को डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ अन्य कर्मचारी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो उन्हें रेंगते हुए लंबा सांप दिखाई दिया। सभी तत्काल ही अस्पताल से बाहर भागकर आ गए। सर्पमित्र को मौके पर बुलाया गया तो उनके द्वारा सांप को पकड़ा गया तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली ।
जिला अस्पताल के नए भवन में शिशु और महिला इकाई को स्थानांतरित करना है। इसके लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भवन का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान सीढ़ियों के पास लंबा सांप रेंगते हुए दिखाई देने पर सभी डर गए और बाहर भाग गए। सर्पमित्र जमाल ख़ान ने बताया कि अस्पताल में धामन प्रजाति का करीब 8 फीट लंबा सांप मौजूद था। उसे पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया गया है। जंगल में ले जाकर उसे छोड़ दिया जाएगा। अस्पताल का नया भवन है और खाली पड़ा है। इसी कारण सांप ने उसे अपना बसेरा बना लिया था।
अस्पताल के नए भवन का तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण कर दिया है लेकिन अब तक यहां मरीजों को भर्ती कर उपचार करना प्रारंभ नहीं किया गया है। गुरुवार को डाक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों की टीम द्वारा निरीक्षण कर ठेकेदार द्वारा किए गए कार्याें और अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता देखी जा रही थी। इसी दौरान ओपीडी और आईपीडी के बीच सांप दिखाई दिया।सर्प मित्र जमाल ने बताया कि यह घोड़ापछाड़ सांप है जो भोजन की तलाश में अस्पताल के भीतर पहुंच गया होगा। चंद सेकंड में उन्होंने उसे पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ने के लिए डिब्बे में बंद कर दिया।