Good News: आनंदम आंगनवाड़ी केंद्र बनाया, ब्रांड एम्बेसेडर नेहा गर्ग ने भेंट की सामग्री
Good News: आनंदम आंगनवाड़ी केंद्र बनाया, ब्रांड एम्बेसेडर नेहा गर्ग ने भेंट की सामग्री

बैतूल। राज्य आनंदम संस्थान और प्रत्याशा आनंद क्लब की पहल पर विकास वार्ड की आंगनवाड़ी को आनंदम आंगनवाड़ी केंद्र बनाया गया है। आनंदम आंगनवाड़ी केंद्र विकास वार्ड में स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग द्वारा जरूरत मंद लोगो के लिए किचन का सामान, गैस चूल्हा, फ्राइंग पैन,पानी की टंकी, खाने की प्लेट, चम्मचे, कपड़े आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा साथनकर को भेंट किया।

काम आएगी उपयोगी सामग्री:
इस अवसर पर मनोज तिवारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में पेंटिंग प्रतियोगिता करवाने की बात कही गई। नेहा गर्ग ने कहा की जरूरतमंदों तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए आनंदम आंगनवाड़ी बहुत ही उपयोगी साधन है। प्रत्याशा आनंद क्लब की अध्यक्ष तूलिका पचौरी ने बताया कि आनंदम आंगनबाड़ी केंद्र का उद्देश्य यह है कि आपके पास जो अतिरिक्त सामान है। उसे जरूरत मंद व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए।
यह भी पढ़ें: Hadtaal News : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग
आंगनवाड़ी आने की अपील:
आनंदम आंगनवाड़ी केंद्र जरूरतमंदों के लिए खुशियों का खजाना है। आशीष पचोरी ने सभी से अपील की की एक बार आनंदम आंगनवाड़ी केंद्र में अवश्य जाएं और अपने घर का अतिरिक्त सामान है अवश्य पहुंचाएं। जिसे जरूरतमंद लोगों की जरूरत पूरी हो सकें। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा सातनकर, करुणा जैन, गीता रावत, शारदा वानखेड़े उपस्थिति थी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा साथनकर ने बताया की हमारे पास बहुत सी जरूरतमंद महिलाएं आ रही है और हमारे पास से जरूरत का सामान ले जारी है। हमारी आंगनवाड़ी को आनंदम आंगनवाड़ी बनाए जाने से बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Bank Robbery:पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसा चोर