Hadtaal News : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग

भारतीय मजदूर संघ ने निकाली विशाल रैली, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बैतूल। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने आंगनवाड़ी केंद्र बंद हड़ताल के 6वें अंतिम दिन शनिवार धरना स्थल से विशाल रैली निकाली। रैली शिवाजी चौक, पेट्रोल पंप, लल्ली चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान यहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। महासंघ की जिला अध्यक्ष मीरा खातरकर मीरा पंडोले ने बताया महासंघ ने अनेकों बार अपनी जायज 11 सूत्रीय मांगों को पूर्ण किए जाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन आज दिनांक तक महासंघ की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है। इससे जिले की सभी कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति आक्रोश है।

विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुन्ता उइके ने बताया प्रदेश के निर्देशानुसार पूर्व से निर्धारित 6 दिन का प्रदर्शन शनिवार को खत्म किया गया। सभी से एकजुट होकर शासन-प्रशासन से मांगे मनवाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि अपनी 11 सूत्रीय मांगों के अब तक पूर्ण नहीं होने के चलते नाराज जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा जिला उद्योग कार्यालय के सामने 6 दिवसीय केंद्र बंद हड़ताल की जा रही थी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को दे उचित मानदेय

भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़, जिला मंत्री विनय डोंगरे ने बताया हड़ताल के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारी घोषित कर शासकीय सुविधायें उपलब्ध कराई जाए, मानदेय-अतिरिक्त मानदेय में केन्द्र के द्वारा निर्धारित महंगाई भत्ते को शामिल कर भुगतान किया जाए एवं कम से कम 18 हजार, 9 हजार रुपए कार्यकर्ता एवं सहायिका को भुगतान किया जाए, विभाग की ओर से 5 लाख रु .का स्वास्थ्य बीमा तथा आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए, महिला बाल विकास के अतिरिक्त किसी अन्य शासकीय विभागों के कार्य हेतु ड्यूटी न लगाए जाने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

रैली के दौरान भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुन्ता उईके, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़, जिला मंत्री विनय डोंगरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष मीरा खातरकर, मीरा पंडोले, नगर पालिका संघ के महामंत्री हरिओम कुशवाह, मीर चंद साहू सहित जिलेभर की कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button