gold medal : एमपी लॉन टेनिस लीग में वारी पाटनकर ने जीता गोल्ड

एमपी लॉन टेनिस लीग में वारी पाटनकर ने जीता गोल्ड


बैतूल। इंदौर में आयोजित एमपी टेनिस लीग (एमपीटीएल) की प्रतियोगिता में बैतूल की होनहार खिलाड़ी वारी पाटनकर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। वारी ने इस प्रतियोगिता में जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश सहित बैतूल जिले का नाम रोशन किया। वारी ने सिंगल्स मुकाबले में गर्ल्स अंडर 14 कैटेगरी में ग्वालियर की चारवी सिंह को फाइनल में हराकर गोल्ड जीता। इस टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

महज 14 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली वारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान उन्हें थोड़ी चुनौती मिली। लेकिन उन्होंने चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया। अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वे स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब रही। वारी सतपुड़ा वैली स्कूल में 8 वी की छात्रा है।

Ladli Bahna:लाड़ली बहना योजना में घर में दो बहुएं हैं तो उन्हें भी प्रतिमाह मिलेंगे 1–1 हजार रूपयेयह पढ़े

बैतूल के ताप्ती क्लब में वारी रोजाना 3 से 4 घंटे लॉन टेनिस की प्रैक्टिस करती हैं। पिछले 2 साल से वे नेशनल लेवल पर खेल रहीं है, 2022 में अगरतला (त्रिपुरा) में खेली गई एशियन चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वारी को इस सफलता पर परिजनों, इष्ट मित्रों, शिक्षकों ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button