Korku Society : कोरकू समाज का राज्य स्तरीय महामहोत्सव मुठवा खोटा पूजा 12 को
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा
बैतूल। आदिवासी कोरकू उन्नतिशील समाज एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी बैतूल के तत्वावधान में रविवार को शहीद भवन मुठवा धाम में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सोसायटी के जिला युवा अध्यक्ष महादेव बारस्कर बेठे ने बताया आगामी 12 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय महामहोत्सव मुठवा खोटा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक में समीक्षा की गई। इस दौरान अनेक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। वहीं सर्वसम्मति से शहरी अध्यक्ष नितिन लोबे को नियुक्त किया गया।
Dispute with MLA: आमला विधायक के ड्राइवर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कालर पकड़ी, थाने में शिकायत… यह पढ़े
बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष चैतराम कास्दे, जिला संरक्षक लालजी शीलू, संगठन संस्थापक मिशन संचालक खुशराजसिंह ढिकार , जिला युवा अध्यक्ष,महादेव बेठे, उपाध्यक्ष मुंगीलाल कास्दे, जिला सचिव नत्थू बेठे, पुनासिंह धिकारे, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष गजानन शीलू, भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष पुरणसिंह ढिकार, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र बेठे, चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष धनाराम काजले, आठनेर ब्लॉक युवा अध्यक्ष सुखदेव साकोम, आमला ब्लॉक अध्यक्ष राजू शीलू, सुरेश भुसूमकर, गोकुलप्रसाद ढिकारे, संजय चौहान, किशोरी बेठे, नितेश बेठे दिलीप बेठे संतोष कास्दे और अन्य पदाधिकारियों मौजूद रहे।