Betul : फाग महामहोत्सव में दिखी प्राकृतिक सौन्दर्य की झलक
Glimpses of natural beauty seen in Phag Mahamotsav
21 फाग मंडलियों ने दी आदिवासी लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति
बैतूल। ग्राम रम्भा विकास खण्ड भीमपुर में आदिवासी कोरकू उन्नतिशील समाज ने विशाल फाग महामहोत्सव का आयोजन किया। आयोजन में गोण्ड एवं कोरकू दोनो ही समुदाय के फाग मण्डलियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आयोजन को ऐतिहासिक एवं खुशनुमा बनाया। आयोजन समिति के कायटा जामुनकर ने बताया कि कोरकू आदिवासी समाज की बोली-भाषा, वेष-भूषा, गोती / गोत्र रहन-सहन, खान-पान, जन्म, लगुन एवं मरण संबंधित पूर्वजों की प्राचीन परम्परागत रूढ़ीवादी रीति-रिवाज एवं खोंटा पद्धति आदि के संरक्षण के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। रम्भा गांव के कोरकू एवं गोण्ड समुदाय के भगत-भूमका, मुकदम, पटेल, आड़ा पटेल, चौधरी आदि पारम्परिक चावड़ी के पंचो ने संयुक्त रूप से एकता अखण्डता एवं भाईचारे का संदेश देते हुए गांव के मुठवा, फडापेन-बड़ादेव, खाण्डेराई, महबीर, गायकी, खोकली माय माता-माय, दैय्यत बाबा, सिवाना और अन्य आदिवासी पारम्परिक देवी-देवताओं का खोंटा पूजन किया। फाग मण्डलियों ने खाण्डेराई बाबा, मुठवा, काला बाबा, पड़ापेन (बड़ादेव) से संबंधित आदिवासी लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। जनपद सदस्य कायटा जावरकर ने बताया कोरकू आदिवासी समाज के लोग जिसको खाण्डेराई देव कहते है उसे अन्य समुदाय के लोग मेघनाथ के नाम से मानते है। 21 फाग्नाय टीमों ने हिस्सा लिया,कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार- भोजुढाना देवीसिंग मण्डली तहसील खालवा, जिला खण्डवा, द्वितीय पुरस्कार- जय बजरंग-बिच्छुटेकडी एवं तृतीय पुरस्कार – शिवभोला मण्डल खोर्दा, तहसील खालवा जिला खण्डवा को दिया गया। महिलाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया महिला खेण्डराय होली गीत नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में यह हुए शामिल
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संरक्षक एवं प्रचारक कोरकू आदिवासी रीति-रिवाज संस्कृति खुशराज भूरी, भाकलू ढिकू कोरकू, समाज सेवी महादेव बेठे की अध्यक्षता में, मुंगू कास्दा, मौजी कास्दा, गेन्दसिंग परते, जितेन्द्र वटके पूर्व जनपद पंचायत भीमपुर अध्यक्ष विद्यावती कास्दा, पूर्व जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य सहित भूतपूर्व सरपंचों ने भी खूब लुप्त उठाया। कार्यक्रम आयोजक समिति मौजी कास्दा, सचिव कायटा जाम्बू (जावरकर) जनपद पंचायत सदस्य भीमपुर, उपाध्यक्ष- गेंदसिंग परते, जितेन्द्र वटके, अध्यक्ष एवं सरपंच ग्राम पंचायत रम्भा, गुन्नी बाई (गुनू ) बेठे (बारस्कर), कोषाध्यक्ष- कैलाश कास्दा, रंगलाल पंच ग्राम पंचायत रम्भा सहित मुख्य अतिथि -खुशराज भूरी-भाकलू ढिकू कोरकू आदिवासी-संरक्षक, महादेव बेठे – अध्यक्ष, मुंगीलाल कास्दा, पूरन सिंह ढिकारे अध्यक्ष विकास खण्ड भीमपुर, पप्पू अखाण्डी – सचिव विकास खण्ड भीमपुर, किशोरी बेठे-अध्यक्ष कोरकू भूमका संघ जिला बैतूल, शोभाराम बेठे (बारस्कर) संरक्षक, ग्राम चावड़ी राक्सी, जयराम दहीकर, दिलीप बारस्कर लाबू साकोम भूतपूर्व सरपंच- संरक्षक ग्राम चावड़ी गुराड़िया, विकास खण्ड भीमपुर का आयोजन में सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा। रम्भा – बिसराम मौसिक, बाबूलाल कास्दा, लालमन बारस्कर, राजाराम कास्दा पूर्व जनपद सदस्य, गोमा पान्से, सोमजी अखाण्डी, मुन्गू कास्दा, कुन्जीलाल विश्वकर्मा, रामजी उइके, दमडू करोचे, जितेन्द्र वटके, मंगल मौसिक, रामाजी जामुनकर, लक्ष्मण चिलाटी, सुखलाल कास्दा देशबंधु, रामू वट्टी, रामलाल पान्से, बृजलाल सज्जनसिंग करोचे, गोदड़िया- रमेश धिकारे, रामलाल बारस्कर, राजाराम ताण्डिल, गोमा अखाण्डी, गोमाजी चिलाटी, लक्ष्मण कास्दा, केन्दे धिकारे, बाला टाण्डिल, भूना मोंग्या, गुन्नू बारस्कर, बाबनू कास्दा हनुमानढाना- बापूराव कास्दा, लक्ष्मण जामुनकर, हिराजी कास्दा, मन्टू अखाण्डी, खुड्डी बारस्कर, मुन्ना बारस्कर, मानिकराव बारस्कर, रिंजढाना – भूरिया जामुनकर, श्यामराव धिकारे, बिसराम बारस्कर पूर्व जनपद सदस्य, मुन्गू जामुनकर पूर्व सरपंच, सुखराम कास्दा, कालू मौसिक, अर्जुन जामुनकर, नत्थू बेठे, लाला पान्से, मनाजी बाला अखाण्डी, राजू बेठे, झुल्पा, साबुलाल पंच, लक्ष्मण बारस्कर कैमरामैन, इमलीपानी सोमा बारस्कर, टन्टू कास्दा, बाबला मौसिक, चिरोंजी, सतीश धिकारे, रावजी, भवजी कास्दा, दद्दू मौसिक, झान्गरीपानी – श्यामराम चिलाटी, बापूराव पान्से, गंगाराम, सुक्खू पतिराम, रतिराम, काल्या, भूरिया, बल्लू कास्दा, सखाराम जामुनकर टोपे पंच उपस्थित थे।