Gandhi Statue Damaged : छिंदखेड़ा के बस स्टैंड चौक पर स्थापित गांधी प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
Betul News – बैतूल। जिले के सांईखेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम छिंदखेड़ा के बस स्टैंड चौक पर स्थातिप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को बीती रात अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने जब प्रतिमा को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो बेहद नाराजगी जताई।
सरपंच हेमंत मानकर सहित ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना साईंखेड़ा पुलिस तथा तहसीलदार को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। ग्रामीणों से पूछताछ की गई ताकि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले के संबंध में जानकारी मिल सके। ग्रामीणों ने ऐसा कृत्य किसके द्वारा किया गया होगा इसे लेकर किसी पर भी संदेह नहीं जताया है।
सरपंच हेमंत मानकर ने बताया कि बुधवार को पटवारी कमलेश बिंझाड़े द्वारा पंचनामा तैयार किया है। साईंखेड़ा पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिमा कई वर्ष पुरानी हो गई है। उसके स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव लिया गया है।