fertilizer : किसानों को उर्वरक की समस्या से मिलेंगी निजात

Farmers will get relief from the problem of fertilizer

केंद्र सरकार ने एक साल के लिए यूरिया के आयात की दी अनुमति


आने वाने वाले दिनों में किसानों को फर्टिलाइजर की समस्या से निजात मिलेंगी। केंद्र सरकार ने एक साल के लिए यूरिया के आयात की अनुमति दे दी है। खास बात यह है कि केंद्र ने मार्च 2024 तक इंडिया पोटाश लिमिटेड के माध्यम से यूरिया आयात की मंजूरी दी है। इस बात की पुष्टि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना जारी कर की है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने वर्तमान नीति के तहत पहले से ही राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक के माध्यम से खाद के आयात की अनुमति दे रखी है. लेकिन, अब इंडिया पोटाश लिमिटेड के द्वारा यूरिया आयात किए जाने पर खाद की किल्लत नहीं होगी. ऐसे में किसानों को यूरिया की बोरी के लिए इंतजार नहीं करना होगा. साथ ही खाद के लिए उन्हें तय रेट से ज्यादा कीमत भी नहीं देने पड़ेंगे।

MP Railway News: ट्रेन भटक गई रास्ता , अप से पहुंच गई डाउन ट्रैक पर… यह पढ़े

वहीं, केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि देश में खाद की कोई कमी नहीं है। आगामी खरीफ सीजन के दौरान किसानों को समय पर खाद मिलेगी। उनकी मानें तो देश में फर्टिलाइजर का पर्याप्त भंडार है। अब देश भर के किसानों को उर्वरक आसानी मिल जाएगा। उन्हें खाद की एक बोरी के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। दरअसल, खरीफ की खेती आमतौर पर जून-जुलाई के दौरान की जाती है, वहीं नवंबर से दिसंबर महीने के बीच इसकी कटाई की जाती है। भारत में खरीफ फसल के तौर पर सबसे अधिक धान की खेती होती है। धान की खेती में खाद के रूप में सबसे अधिक यूरिया का ही इस्तेमाल किया जाता है। एक सीजन में दो से तीन बार यूरिया का उपयोग होता है। ऐसे में यूरिया आयात की मंजूरी मिलना किसानों के लिए खुशी की बात है।

News source : tv9hindi.Com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button