Gandhi Chaupal : ग्राम कुप्पा में आयोजित हुई गांधी चौपाल
बेरोजगारी की समस्या पर की चर्चा
बैतूल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, गांधी चौपाल कार्यक्रम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता जिला संयोजक स्पेंसर लाल के निर्देशानुसार 19 फरवरी को घोड़ाडोंगरी विधानसभा के ग्राम कुप्पा में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मंहगाई ,बेरोजगारी, युवाओं में नशे की लत की समस्या सामने आई। आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष व गांधी चौपाल घोड़ाडोंगरी विधानसभा संयोजक डॉक्टर रमेश काकोडिया ने गांधी चौपाल मेंकांग्रेस की सर्वोदय की विचारधारा पर बात करते हुए कहा कि बेरोजगारी प्रदेश के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है। वर्तमान सरकार ने जानबूझकर की बेरोजगारी की समस्या बढ़ाई है। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर ठेकाप्रथा को बढ़ावा दे रही है।
Good News:नगरीय निकायों की खस्ताहाल सड़कों की सूरत बदलेगी, सीएम ने दी राशि… यह पढ़े
कांग्रेस जनों ने कहा कि गांव में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस सरकार ने नवोदय विद्यालय, एकलव्य और उत्कृष्ट विद्यालय खोले, जिससे आदिवासी, दलित, पिछड़े, सामान्य वर्ग के गरीब बच्चे उच्च पदों पर पहुंचे है। कांग्रेस की ग्राम स्वराज की संकल्पना को मजबूत कर गांव के लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात कही। चौपाल में कमलेश काकोडिया, संजू वट्टी, संजू वाडिवा, सत्यम वट्टी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।