Betul Ganj Mandi News: दुकान आवंटन में फुटकर व्यापारियों ने लगाया भेदभाव का आरोप
Retail traders allege discrimination in shop allocation
बैतूल। गंज स्थित नवनिर्मित कांप्लेक्स में दुकान आवंटन को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है सोमवार को जहां कुछ व्यापारियों द्वारा लॉटरी सिस्टम से दुकान आवंटन की मांग की जा रही थी वहीं मंगलवार को फुटकर व्यापारियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर वीडियोग्राफी को आधार बनाकर 122 122 की सर्वे सूची की समीक्षा कर आवंटन प्रक्रिया में सभी को समान अवसर प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर को सौंपा आवेदन में व्यापारियों ने बताया कि फुटकर दुकानदारों के साथ नगर पालिका प्रारंभ से भेदभाव कर रही है तथा लापरवाही पूर्वक कार्य कर रही है। हमें नगर पालिका ने यह कहकर दुकान खाली करने का कहा था कि पक्की दुकान बनाकर लागत मूल्य पर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। वीडियोग्राफी करने में भी भेदभाव किया गया है।
विडियोग्राफी कुछ दुकानदारों की नहीं की गई है। सर्वे सूची बनाई उसमें भी नाम नहीं दर्शाये गये और अब आवंटन प्रक्रिया में भी शामिल नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका ने प्रकाशित सूची के बाद दावे / आपत्तियाँ बुलाई थी लगभग 367 दावे / आपत्तियां आने से स्पष्ट होता है कि नगर पालिका ने लापरवाही पूर्वक भेदभावपूर्ण तरीके से 122 की सूची बनाई। फुटकर व्यापारियों का आरोप है कि कुछ दुकानदारों ने झूठा शपथ पत्र बनाकर प्रशासन की आँखों में धूल झोंकने का काम कर अपना नाम सर्वे सूची में दर्ज करा लिया है। कुछ वास्तविक दुकानदारों को छोड़ दिया गया है। अब छूटे हुये वास्तविक दुकानदारों के सामने दुकानदारी का संकट आ जाएगा। व्यापारी ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने जनसुनवाई में शिकायत की थी। लेकिन व्यापारियों के हित में प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में सोहन राठौर, राकेश राठौर, अजय पवार, धन्ना साहू, विजय सावनेर, पूजा टिकारे, नरेश गलफट, सोनू कंचनपूरे, सलीम खान, सुनीता राठौर, राजेश राठौर, गुड्डू ठाकुर, प्रवीण सिंह, विजय सिंह, संतोष राठौर, सचिन जैन आदि व्यापारी शामिल थे।