Education:विद्यार्थियों ने क्राफ्ट कार्यशाला में दिखाई प्रतिभा
प्राचार्य आर एन पांडेय के निर्देशन में सफल रहा क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन फोटो
बैतूल। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बैतूल में बैगलेस दिवस के अंतर्गत आयोजित क्राफ्ट कार्यशाला में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। इस कला प्रशिक्षण के लिए बैतूल की एमए आर्ट (पेंटिंग) विशेषज्ञ मोनिका राठौर विशेष रूप से पहुंचीं। विद्यालय के प्राचार्य आर एन पांडेय ने उनका हरित स्वागत किया।
दिनभर चली इस कार्यशाला में कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक गुलदस्ते, पेन स्टैंड, मंदिर और अन्य कलात्मक वस्तुएं बनाईं। प्राचार्य आर एन पांडेय ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बैगलेस डे का उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक और रोजगारोन्मुख कौशल की ओर प्रेरित करना है। इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास में सहायक होती हैं और उन्हें भविष्य में रोजगार के लिए तैयार करती हैं।
कार्यशाला में कला शिक्षिका सीमा साहू, अविनाश घोरसे, भरत भाड़े, के सी साहू, मुकेश यादव और श्रीमती खातरकर का विशेष योगदान रहा। मोनिका राठौर ने छात्रों को क्राफ्ट की बारीकियां सिखाईं और उन्हें कला के माध्यम से रोजगार के नए अवसरों की जानकारी दी।प्राचार्य आर एन पांडेय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं बच्चों के रचनात्मक विकास के साथ-साथ उन्हें पारंपरिक कला को आत्मसात करने का अवसर देती हैं। यह उन्नत भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।