Viral video : आमला जनपद कार्यालय में सीईओ समेत कई लोगों ने युवक को लात घूंसों से बेरहमी से पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज किया

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा पिटाई का वीडियो


Today Betul News : बैतूल। बैतूल जिले के आमला जनपद पंचायत कार्यालय में बुधवार को एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पीटने वाले कोई और नहीं बल्कि जनपद पंचायत के सीईओ और उनके साथ मौजूद लोगों के द्वारा की गई। पीटने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

 

इस पूरी मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जनपद के सीईओ दानिश अहमद खान लात मारते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट के पीछे पंचायतों से बिल का भुगतान कराने का मामला बताया जा रहा है। पूर्व में भी जनपद के सीईओ जनपद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में निर्माण सामग्री की सप्लाई के लिए हरदा के एक अखबार में निविदा का प्रकाशन कराने के मामले में चर्चा में आए थे। अब कौन से बिल का भुगतान कराने के लिए विवाद हुआ है यह तो सीईओ ही जानें लेकिन इस घटना से कई संगठनों में आक्रोश जरूर पनप रहा है।

 

पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज किया :

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश अहमद खान की शिकायत पर आमला पुलिस थाने में बैतूल के युवक पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने पुष्टि करते हुए बताया की जनपद सीईओ दानिश खान की शिकायत पर बैतूल के युवक जयराज उइके के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अभद्र व्यवहार का मामला दर्ज किया है।

पंद्रे ने बताया इस मामले की सूचना सीईओ द्वारा फोन पर दिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को जनपद पहुंचकर गिरफ्तार कर उसका मेडीकल करवाया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जनपद सीईओ के पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि आज दोपहर में उनके चेंबर में घुसकर नशे में जयराज उइके निवासी बैतूल ने टेबल पर अवलोकन के लिए रखे शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए और उनसे अभद्र व्यवहार किया।

सीईओ बोले मोबाइल छीनने पर पीटा :

इस घटना के संबंध में जनपद सीईओ दानिश अहमद खान ने बताया कि युवक शराब के नशे में उनके पास आया। खुद को किसी बडे मीडिया हाउस से जुडा बताया और किसी से मोबाइल पर बात कराई । बात करने वाले ने कहा कि पंचायतों से हमारे बिल करा दो। सीईओ ने उन्हें बिल दे देने का कहा और मदद करने का भी भरोसा दिला दिया । इसके बाद युवक बाहर चला गया। कुछ देर बाद वापस आया और कागज उठाने लगा। मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया । वह नशे में था और इसी के कारण कार्यालय में बैठे लोगों के साथ उसे पीट दिया। पुलिस भी मौके पर आ गई और उसे पकडकर ले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button