Food Poisoning: कढ़ी-चांवल खाने से स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चे बीमार
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत छतरपुर के ग्राम उमरी में गुरुवार को मध्यान्ह भोजन करने के बाद प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चे बीमार हो गए। स्कूल के 19 और आंगनबाड़ी के 12 बच्चों को हालत बिगड़ने पर घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें: Blind Case: पलंग पेटी में कौन जला, हड्डी और राख से सुराग की तलाश
इन बच्चों ने गुरुवार को कढ़ी-चांवल खाया था। घर पहुंचने के बाद सभी को उल्टी होने लगी और बेसुध होने लगे तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। गांव में तीन एंबुलेंस पहुंची और उसके बाद बच्चों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: मध्यप्रदेश में बंद होंगे सभी अहाते, शाप बार भी नही चलेंगे
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय जनपद सदस्य प्रेमलता दिलीप वरकड़े ने भी गांव उमरी पहुंचकर बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सभी के समुचित उपचार का भरोसा दिलाया है। घोड़ाडोंगरी के बीएमओ संजीव शर्मा ने बताया कि रात आठ बजे तक प्राथमिक स्कूल के 17 और आंगनबाड़ी के पांच बच्चों को लाकर भर्ती किया गया है। सभी बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। हालांकि उपचार दिया जा रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। अस्पताल में अनुज, ऋषभ, रेवंती, साहिबा,सकीला, नैतिक, नैना, अविनाश, अलीशा, अनीश समेत अन्य बच्चे शामिल हैं। बताया गया है कि ग्राम उमरी के प्राथमिक शाला में कुल 26 बच्चे दर्ज हैं और यहां पर सांझा चूल्हा होने से एक ही समूह के द्वारा आंगनबाड़ी और स्कूल के बच्चों के लिए भोजन, नाश्ता बनाया जाता है। गुरुवार को तय मीनू के अनुसार कढ़ी-चांवल बनाया गया था। इसका सेवन करने के बाद बच्चों को उल्टी होने लगी। एक के बाद एक बच्चे जब बीमार होने लगे तो इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। तीन एंबुलेंस गांव पहुंचाई गईं और बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी लाकर भर्ती किया गया है। एक साथ बच्चों के बीमार होने से ग्रामीणों में बेहद रोष व्याप्त हो गया है।