Big Accident: बैतूल से सारनी जा रही बस को डंपर ने पीछे से टक्कर मारी, बस पलटी, 32 यात्री घायल
Big Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में रानीपुर मार्ग पर ग्राम खमालपुर के समीप रविवार रात करीब 8:30 बजे निजी कंपनी की यात्री बस को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार 32 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है ।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि बैतूल से सारनी की ओर जा रही निजी कंपनी की यात्री बस रानीपुर मार्ग पर ग्राम खमालपुर के समीप बस स्टॉपेज पर यात्रियों को उतारने के लिए खड़ी हुई थी। इसी दौरान पीछे से डंपर ने बस को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बस एक और पलट गई । बस में सवार यात्रियों के घायल होने पर तत्काल ही उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं।
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए सभी मरीज की हालत ठीक है कोई भी गंभीर नहीं है। सभी का समुचित उपचार किया जा रहा है।