DJ 11 registered a stunning victory by 114 runs: डीजे 11 ने 114 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत
लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांच, दर्शकों की उमड़ रही भीड़
बैतूल। स्व.रामाधार मालवीय की स्मृति में समीर खान फैंस क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन 13 फरवरी को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कोठी बाजार में क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहा। दिन के पहले मैच में ग्रीन वॉरियर्स और यूनिक मोबाइल के बीच मुकाबला हुआ। यूनिक मोबाइल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए, लेकिन ग्रीन वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरे मैच में डीजे 11 और आर्यन क्लब देवगांव आमने-सामने थे। आर्यन क्लब देवगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन डीजे 11 ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर जीत दर्ज की।
दिन का तीसरा और सबसे रोमांचक मुकाबला दोनों विजेता टीमों, डीजे 11 और ग्रीन वॉरियर्स, के बीच खेला गया। डीजे 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ग्रीन वॉरियर्स की टीम सिर्फ 33 रनों पर सिमट गई, जिससे डीजे 11 ने यह मैच 114 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
टूर्नामेंट के आयोजकों सुनील मालवीय और नफीस खान ने बताया कि 14 फरवरी को पहला मुकाबला माझी क्लब और सूर्या क्लब के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच बैतूल मर्चेंट और मेहता एजेंसी के बीच होगा। 12 फरवरी को टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि मयंक भार्गव, बलवंत धोटे, अनिल सिंह ठाकुर और पंकज सोनी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता को 2 लाख और उपविजेता को 1 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।