Betul News: विकास यात्रा का विरोध : मालवीय वार्ड में सड़क नहीं बनाने से आक्रोश
Opposition to Vikas Yatra: Outrage over not making road in Malviya ward

बैतूल। नगर के मालवीय और शिवाजी वार्ड में सड़क का कार्य न होने से नाराज लोगों ने मंगलवार को विकास यात्रा को प्रवेश करने से रोक दिया। लोगों ने पांच दिन में कार्य प्रारंभ न होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। मालवीय वार्ड के डीएस पटेल ने बताया कि वार्ड में सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण करने का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने कई दिन से पुरानी सड़क की खोदाई कर दी और मटेरियल भी नही उठाया है। इससे सामग्री सड़क पर बिखरी पड़ी है और आवागमन में परेशानी हो रही है। मंगलवार को वार्ड में विकास यात्रा पहुंचने पर लोगों ने उसे रोक दिया। नपाध्यक्ष और अधिकारियों को समस्या बताकर मौके का निरीक्षण करने के लिए कहा।

नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने वार्डवासियों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचकर कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नगर पालिका के सीएमओ अक्षत बुंदेला का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य भूमिपूजन कर प्रारंभ कर दिया गया था। कुछ दिन से कार्य बंद है। दो दिन के भीतर ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। वार्ड के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो दोनों वार्ड के लोग पांच दिन बाद मुर्गी चौक पर चक्काजाम प्रदर्शन करेंगे।
— live daily khabar (@livedailykhabar) February 28, 2023
सांसद ने वितरित किए हितलाभ:
बैतूल नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मंगलवार को निकाली गई विकास यात्रा के दौरान सांसद डीडी उइके ने विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान पूर्व विधायक अलकेश आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर सहित पार्षद एवं निकाय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। विकास यात्रा के दौरान सांसद उइके ने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत गृह प्रवेश, भूमि पूजन, लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत लाभ वितरण, पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं को ऋण, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को कार्य आदेश, और योजना अंतर्गत हितलाभ वितरित किए गए। सांसद ने वार्ड क्रमांक एक सुभाष वार्ड में चौपाल निर्माण के लिए सांसद निधि से दो लाख रुपये राशि देने की घोषणा भी की।