Dada Dham Express : दादा धाम एक्सप्रेस शुरू करवाने विधायक ने डीआरएम को लिखा पत्र

Dada Dham Express: MLA wrote a letter to DRM to start Dada Dham Express


बैतूल। राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए भारत सरकार द्वारा सभी ट्रेनों के परिवहन पर रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद अधिकतर ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया, परंतु दो से ढाई वर्ष बीत जाने के उपरांत भी नागपुर, भुसावल व्हाया इटारसी दादा धाम एक्सप्रेस क्रमांक अप 22112 एवं डाउन 22111 आज तक शुरू नहीं होने से श्रद्धालु नाराज हैं। हजारों श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा ने रेल मंत्री के नाम मंडल रेल प्रबंधक नागपुर को ज्ञापन प्रेषित कर दादा धाम एक्सप्रेस पुनः शुरू करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि दादाधाम एक्सप्रेस पुनः शुरू कराने को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं मुख्य रेल प्रबंधन मध्य रेलवे, नागपुर के नाम आवेदन प्रेषित कर पुनः दादाधाम एक्सप्रेस शुरू कराने की मांग की गई। श्री डागा ने बताया कि खंडवा जिले में श्री श्री 1008 दादाजी धूनीवाले का राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आश्रम दादा-दरबार स्थित है एवं खंडवा के समीप ही स्थित सिंगाजी महाराज का पवित्र स्थान और बुरहानपुर नगर में बोहरा समुदाय का प्रसिद्ध स्थल भी स्थित होने की वजह से मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के लाखों हिंदू एवं बोहरा समुदाय के अनुयायी अपने इस आस्था के धार्मिक केंद्र पर रोजमर्रा का आवागमन भारी संख्या में करते है, साथ ही प्रमुख हिंदू त्यौहारों पर तो खंडवा दरबार में लाखों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों का मेला लगा रहता है।

दक्षिण भारत से उत्तर भारत की और जाने वाली सभी बड़ी एवं फास्ट ट्रेनें इटारसी होते हुए दिल्ली और उत्तर भारत की ओर अपना सफर तय करती हैं। खंडवा एवं बुरहानपुर इटारसी से मुंबई-भुसावल मार्ग पर स्थित होने की वजह से महाराष्ट्र एवं लोगों को इटारसी तक इन ट्रेनों में और इटारसी के बाद उत्तर भारत से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सफर करके खंडवा एव बुरहानपुर तक पहुंचना पड़ता है। खंडवा धाम जाने हेतु दो अलग-अलग ट्रेनों का सहारा लेकर खंडवा धाम पहुंचना पड़ता है। जिसके चलते धन और समय अधिक लगता है। लोगों को सफर की समझ नहीं हो पाती जिसके चलते अधिकतर भक्त अपनी आराध्य की आस्था के स्थलों तक पहुंचने में असफल हो जाते हैं।

श्री डागा ने बताया कि उक्त ट्रेन से लाभान्वित होने वाली बहुतायत आबादी सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े तथा कमजोर तबके की हैं। मजदूर छोटे-बड़े व्यापारी बीमार व्यक्ति छात्र-छात्राएं इसी ट्रेन का उपयोग करते थे, उक्त सभी यात्री सस्ती तथा सुगमतापूर्वक यात्रा करते हुए अपनी जरूरते पूर्ण करते थे। उक्त ट्रेन का संचालन बंद होने से इन सभी यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जनसामान्य की सुविधा को देखते हुए ट्रेन क्रमांक-22111-22112 नागपुर भुसावल इंटरसिटी दादा धाम एक्सप्रेस को पुनः यथावत् चालू कराने का अनुरोध किया है ताकि यात्रियों को फिर से सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button