Cultural evening with colourful presentations and plays: रंगारंग प्रस्तुतियों और नाटकों से सजी सांस्कृतिक शाम
कोठी बाजार में क्षत्रिय लोणारी कुंनबी समाज का भव्य हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न
सावित्रीबाई फुले जोन की प्रस्तुति और ओल्ड एज होम नाटक ने किया भावुक
खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं और धनलक्ष्मी बहनों का किया सम्मान
अध्यक्ष सिद्ध लता महाले ने दी महिलाओं को एकजुट रहने की प्रेरणा
बैतूल। क्षत्रिय लोणारी कुंनबी समाज महिला संगठन बैतूल द्वारा कोठी बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पीछे सामूहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की गणमान्य महिलाओं और नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले जोन की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांधा। वहीं, ओल्ड एज होम नाटक ने समाज की ज्वलंत समस्याओं को दर्शाते हुए सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर तिल गुड़ और वान देकर सुख, समृद्धि और सौभाग्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर 1 सप्ताह पूर्व आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही, धनलक्ष्मी बहनों को भी सम्मानित किया गया।
महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सिद्धलता महाले ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को एकजुट रहने और समाज में अपनी भूमिका को सशक्त बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी को हल्दी कुमकुम की शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती वंदना पंडागरे, श्रीमती ज्योति बारस्कर, श्रीमती अलका वागद्रे, श्रीमती दुर्गा दवंडे, सुनीता देशमुख, श्रीमती संगीता देशमुख, श्रीमती दीपिका वागद्रे और संरक्षक मंडल की सभी बहनों का विशेष योगदान रहा।