AAP leader’s serious allegation: जिला अस्पताल परिसर में संचालित निजी मेडिकल सुनियोजित घोटाला
आप नेता का गंभीर आरोप: मरीजों के हितों की अनदेखी, भाजपा नेताओं पर सवाल
आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर किया घोटाले का खुलासा
राजस्व बढ़ाने के लिए जनता की भलाई को नजरअंदाज कर रही सरकार: सोनी
बैतूल। जिला अस्पताल परिसर में वर्षों से संचालित हो रहे निजी मेडिकल स्टोर को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय सोनी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित घोटाला है। सोनी ने आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर जिला अस्पताल प्रबंधन और रोगी कल्याण समिति पर सवाल खड़े किए हैं।
आप नेता अजय सोनी के आरोप:
विगत कई वर्षों से संचालित हो रहे मेसर्स कांतिलाल एंड ब्रदर्स के निजी मेडिकल स्टोर को 2015 में 30 वर्षों के अनुबंध पर संचालित करने की अनुमति दी गई थी। टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता और पूर्व के वर्षों से आंख मूंदकर दुकान संचालन कराने के आरोप लगाए। अनुबंध में मादक पदार्थ, पेट्रोलियम, शराब, आटा चक्की, स्कूटर/मोटर गैराज जैसे कई व्यापारों की अनुमति नहीं दी गई। लेकिन इस अनुबंध में कही भी एक शासकीय जिला अस्पताल परिसर में निर्मित दुकान क्रमांक 19/20/21 में मेडिकल स्टोर संचालन की अनुमति नहीं दी गई हैं।
सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बैतूल के भाजपा सांसद और विधायकों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का एकतरफा शासन इसी तरह चलता रहा, तो जल्द ही सरकारी स्कूलों में निजी स्टेशनरी की दुकानें और जिला कलेक्टर या एसपी कार्यालयों में ठेका शराब की दुकानें भी खुल जाएंगी। यह सरकार केवल राजस्व बढ़ाने के लिए जनता की भलाई को नजरअंदाज कर रही है।
मरीजों से लूट का आरोप:
-अजय सोनी ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को कई दवाइयां बाहर से खरीदने के लिए कहा जाता है। अस्पताल में उपलब्ध न होने का हवाला देकर मरीजों को मजबूर किया जाता है कि वे बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदें। यह खुली लूट वर्षों से चल रही है और इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।सोनी ने बताया कि वे इस गंभीर मामले पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य के हित में कार्रवाई की जाए। आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के साथ वे जल्द ही जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग करेंगे।
भाजपा नेताओं पर हमला:
– सोनी ने कहा कि भाजपा नेताओं की मिलीभगत से ही यह सब संभव हो रहा है। उन्होंने जनसेवकों से अपील की कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें और जनता की भलाई के लिए आवाज उठाएं। अजय सोनी का कहना है कि अगर यह मुद्दा सुलझाया नहीं गया तो वे आगे भी इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने आम जनता से भी इस घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है।