Court Decision : बच्चों के सामने घोंटा था पत्नी का गला, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा
रात भर शव के पास बैठा रहा हत्यारा, सुबह बच्चों से बोला गलती हो गई

Court Decision Betul :बैतूल। घर में खाना बना रही पत्नी को बच्चों के सामने बेरहमी से पीटने और गला दबाकर मौत के घाट उतारने वाले पति को बैतूल के न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा से दंडित करने का फैसला सुनाया है। हत्यारा पति बच्चों के सामने पत्नी की जान लेने के बाद रात भर उसकी लाश के पास बैठा रहा और सुबह अपने बच्चों से गलती हो जाने की दुहाई देते रहा।
मामला बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुम्हार टेक का है। ग्राम के शिवपाल पिता शंकर कासदे ने 29 अक्टूबर 2021 की रात घर में खाना बना रही पत्नी सुनीता उर्फ बटली बाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। बच्चों ने उसे रोका तो उसने सभी को बाहर कर दिया और पत्नी की लाठी से पिटाई करते हुए गला घोंट दिया।
मृतिका के बच्चों ने पूरी घटना को अपनी आंखों से घटित होते हुए देखा था। मृतिका का शव किचन में ही पड़ा रहा और आरोपी वहीं बैठकर रोते रहा। सुबह आरोपी ने बच्चों से कहा कि मुझसे गलती हो गई है। मृतिका के बच्चों ने ग्राम कोटवार को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
विवेचना के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश बैतूल में विचारण के दौरान अभियोजन ने कुल 10 साक्षियों का परीक्षण कराया। अभियोजन के द्वारा प्रकरण में लिखित तर्क प्रस्तुत किए। अभियोजन ने अपना मामला युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया। जिसके आधार पर न्यायालय ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति शिवपाल पिता शंकर कासदे उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम कुम्हारटेक थाना गंज, जिला बैतूल (म.प्र.) को धारा 302 भादवि के अपराध का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 5,000/- रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया।
प्रकरण में म.प्र. शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी एसपी वर्मा एवं विषेष लोक अभियोजक/एडीपीओ वंदना शिवहरे द्वारा पैरवी की। इस प्रकरण को चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरणों की सूची में जिला स्तरीय समिति द्वारा शामिल किया गया था। प्रकरण एक पति द्वारा अपने बच्चों के सामने बेरहमी से मारपीट कर अपनी पत्नी की हत्या करने से संबंधित होने के कारण चिन्हित कर समय-समय पर जिला स्तरीय समिति द्वारा मॉनिटरिंग की गई।