Shikayat : लोहे की सरिया से मारपीट करने का आरोप, एसपी से की शिकायत

Alleged assault with iron bars, complaint to SP

लोहे की सरिया से मारपीट करने का आरोप, एसपी से की शिकायत

बैतूल। आठनेर थाना क्षेत्र में रॉड, लाठी-डंडे से 5 लोगो द्वारा जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है। आवेदक रमेश पिता टिकाराम जितपुरे उम्र 45 वर्ष ने आठनेर निवासी भावेश पिता बबलू बसंतपुरे उम्र 19 वर्ष, सहित अन्य 5 लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए हैं। शिकायत आवेदन में आवेदक रमेश ने बताया अनावेदक द्वारा लोहे की सरिया लेकर घर आकर हमला किया तथा जान से मारने की धमकी दी। अनावेदक घर के बंद दरवाजे पर लोहे के पाईप से मारकर तोड़ाफोड़ी करने लगे। इसके बाद उन्होंने डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद अनावेदक मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अब अनावेदकगण मैसेज कर जान से मारने की धमकी दे रहे है।

Jal Jivaan Mishan: ठेकेदार को संरक्षण दे रहे पीएचई के अफसरयह पढ़े

आवेदक का कहना है कि उनका बेटा विशाल जितपुरे भोपाल में अकेला रहता है अनावेदक उसे भी क्षति पहुचा सकते है। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button