Big opportunity for those making a career in sales: सेल्स में करियर बनाने वालों के लिए बड़ा मौका, जितनी सेल्स उतनी कमाई
बैतूल। सेल्स में करियर बनाने वालों के लिए बड़ा मौका है। बैतूल में ऋषि रूट्स आयुर्वेदिक कंपनी ने ऐसे युवाओं के लिए शानदार ऑफर निकाला है, जो अपनी कमाई खुद तय करना चाहते हैं। यहां जितनी ज्यादा सेल्स होगी, उतनी ज्यादा कमाई होगी। फिक्स सैलरी का झंझट नहीं रहेगा, बल्कि हर महीने बिक्री पर सीधा 40 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। इस जॉब के लिए कोई सख्त योग्यता नहीं रखी गई है। अगर किसी को सेल्स का जुनून है और बातचीत में दम है, तो वह आवेदन कर सकता है। फ्रेशर और अनुभवी दोनों के लिए यह बेहतरीन मौका है।
यह जॉब बैतूल के पुराना टिकारी नाका, संजीवनी स्कूल के पास, इटारसी रोड पर स्थित कंपनी में उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए patilrishi809@gmail.com पर ईमेल करें या 8889064030, 8120902337 पर संपर्क करें। रिज्यूमे पहले भेजना अनिवार्य है। अगर आप बॉस की नौकरी छोड़कर अपनी मेहनत का असली पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका है।