Bike thief caught red handed: भोपाली मेले में मांझी सरकार के सैनिक ने रंगे हाथों पकड़ा बाइक चोर

ईमानदारी की मिसाल पेश की, महिला को गुम हुए 10 हजार रुपए लौटाए

मांझी सरकार के सैनिकों की सेवा को एडिशनल एसपी ने सराहा

बैतूल। भोपाली मेले में इस बार भी मांझी सरकार के सैनिकों ने अपनी निष्ठा और ईमानदारी से सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई। जानकारी के अनुसार, मेले में उत्तर प्रदेश के चोर गिरोह सक्रिय थे, जो चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी दौरान मांझी सरकार के सैनिक अशोक वरकडे ने एक बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके अलावा, मांझी सरकार के सैनिक बलिराम उइके ने मेले में एक महिला के गुम हुए 10 हजार रुपए की राशि उन्हें लौटा दी। इस सराहनीय कार्य के लिए एडिशनल एसपी ने मांझी सरकार के सैनिकों की प्रशंसा की और पुलिस प्रशासन ने भी उनका आभार जताया।

महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाले भोपाली मेले में मांझी सरकार के सैनिक निःस्वार्थ रूप से तीन दिन तक सुरक्षा व्यवस्था संभालते हैं। इस बार भी उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपनी सेवाएं दीं। थाना प्रभारी रानीपुर तिवारी ने मांझी सरकार की पूरी टीम का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। दिल्ली प्रतिनिधि श्रवण कुमार परते और जिला मंत्री रामकिशोर धुर्वे ने बताया कि उनकी आदिवासी किसान सैनिक संस्था के सैनिक हर साल निशुल्क सुरक्षा सेवाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य समाज के प्रति उनकी निष्ठा और संस्कारों का प्रतीक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button