Big News : केंद्रीय राज्यमंत्री एवं विधायक से बोली महिला,वोट का समय आता जब हाथ जोड़ते, पैर पड़ते और आज जब हम बोलने गए तो कहते हैं चुप रहो
बैतूल जिले के शाहपुर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में पीएम आवास न मिलने का लगाया आरोप

Big News : बैतूल। केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके एवं घोड़ाडाेंगरी विधायक गंगा उइके को रविवार शाहपुर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में एक महिला ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। दोनों महिला की बात सुनते रहे और अधिकारी उसे समझाने का प्रयास करते रहे।दरअसल शाहपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में शाहपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की वृद्धा गीता बाई पहुंची और केंद्रीय राज्यमंत्री एवं विधायक के सामने नाराजगी जताते हुए कहा कि वोट के समय खड़े हो जाते है कि माता बहनों वोट देना। वोट मिल गए बस भूल गए। वोट का समय आता जब हाथ जोड़ते, पैर पड़ते और आज जब हम बोलने गए तो कहते हैं चुप रहो। क्यों रहेंगे चुप। आज लड़ने का मौका है, लड़ के रहेंगे हम। हमारी सुन नहीं रहे।
देखें वीडियो…
गीता बाई ने बताया कि उसके पास न इंदिरा आवास है और न ही उसकी पेंशन बढ़ रही है। मैंने चार बार आवेदन दिया रहने के लिए जमीन भी नहीं दे रहे हैं। आवेदन कचरा गाड़ी में फेंक देते हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला का गुस्सा देखते हुए अधिकारियों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री ने महिला को पीएम आवास का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है।




