बड़ा हादसा: बैतूल –इंदौर हाइवे पर पलटा बिस्किट से भरा ट्रक, चालक घायल

बैतूल। बैतूल–इंदौर नेशनल हाईवे पर रविवार को ग्राम भडूस के समीप बिस्किट से भरा ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 0112 अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस की मदद से घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ट्रक पलटने के दौरान हाईवे पर कोई अन्य वाहन नही था जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भडूस के पास अचानक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक में बिस्कुट की खेप भरकर चालक नागपुर से इंदौर जा रहा था। ट्रक चालक चंद्रकांत मिश्रा पिता गिरजा प्रसाद निवासी रीवा के सिर में चोट लगने की वजह से 108 ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।