बैतूल अनाज मंडी : गेहूं के दाम बढ़कर 2500 रुपये क्विंटल पहुंचे
बैतूल मंडी के भाव- दिनांक 3 जून 2023

Today Mandi Bhav : बैतूल। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बंद होने के बाद से बैतूल के बडोरा में स्थित कृषि उपज मंडी में गेहूं की आवक 9 से 10 हजार बोरा की हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं के दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए।किसानों को उम्मीद थी कि गेहूं के दाम उछलेंगे इसी कारण से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए नहीं पहुंचे थे।
अब मंडी में किसानों को गेहूं के अच्छे दाम मिल रहे हैं। मंडी में शनिवार को सोयाबीन और मक्का के दामों में कोई खास अंतर नहीं रहा। तुअर के दाम जरूर शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को कम हो गए।
देखें- मंडी में आवक और भाव क्या रहे-





